बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन साल 2014 में अपनी पत्नी सुजैन खान से तलाक लेने को लेकर खूब चर्चा में रहे. नवंबर साल 2014 से तलाक लेने के बाद रितिक और सुजैन सिंगल लाइफ जी रहे हैं. लेकिन सुजैन खान को लेकर इंडस्ट्री में एक और नई चर्चा जोरो शोरों से है कि सुजैन ने आखिरकार दूसरी शादी करने का मन बना लिया है.
14 साल की शादी को खत्म करने के बाद अब सुजैन खान ने रितिक के एक करीबी दोस्त संग शादी का मन बनाया
है. चर्चा है कि सुजैन और रितिक का यह खास दोस्त वही है जिसकी वजह से सुजैन ने रितिक से अलग होने का फैसला लिया.
फिलहाल इस दोस्त के नाम का खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन इस खबर को लेकर यह गॉसिप भी है कि कहीं बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल ही तो नहीं हैं वह खास दोस्त जिनसे सुजैन दूसरी शादी करने का फैसला ले रही हैं. क्योंकि हाल ही में एक्टर अर्जुन रामपाल का उनकी पत्नी मेहर से तलाक लेने के लिए अर्जी दायर करने की खबरें सामनें आईं थी. इसके अलावा सुजैन खान और अर्जुन रामपाल के अफेयर ने भी कई सुर्खियां बंटोरी.