रितिक रोशन की एक्स-वाइफ सुजैन खान इन दिनों छुट्टियां मनाने गोवा पहुंची हुई हैं. अपने बिजी शेड्यूल से कुछ खाली समय निकालकर सुजैन ने यह हॉलिडे प्लान किया है.
गोवा में वो अपने बेटों रेहान रोशन और रिधान रोशन को भी अपने साथ लेकर गई हैं. अपनी बहन फराह खान अली के साथ उन्होंने बीच पर फोटो खिंचवाईं और उन्हें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. वायरल हो रही एक फोटो में सुजैन काले रंग का स्विमिंग कॉस्ट्यूम पहने हैं और उनकी बहन फराह ऑरेंज बिकिनी में काफी हॉट नजर आ रही हैं.
यह फोटो शेयर करते हुए सुजैन ने लिखा, 'गोवा की यादें. खूबसूरत बिकिनी बॉडी वाली मेरी बहन. जिंदगी बेहद खूबसूरत होती है जब आप एक बीच पर होते हैं.' इसके अलावा उन्होंने अपने बेटों रेहान और रिधान की फोटो भी अपलोड की.
सुजैन के साथ इस हॉलिडे पर उनके परिवार के साथ साथ बहन फराह खान अली और भाई जायद खान की फैमिली भी है. सुजैन ने
अपने दोस्तों के साथ गोवा के बीच पर सनबाथ लेते हुए भी एक फोटो अपलोड की.
सुजैन की इस एल्बम में उनके बड़े बेटे रिधान के साथ एक सेल्फी भी है. गौरतलब है कि रितिक रोशन से शादी करने के 14 साल बाद उन्होंने तलाक ले लिया था.