रविवार को बॉलीवुड के हैंडसम स्टार रितिक रोशन ने मुंबई के एक शानदार होटल में अपने जन्मदिन का जश्न मनाया. इस खास मौके पर बॉलीवुड के दिग्गज सितारों ने पार्टी की रौनक बढ़ाई.
रितिक के जन्मदिन पर ट्विटर पर उनके चाहने वालों के बधाई संदेशों का तांता लग गया और इसके अलावा उनका घर भी उनके बर्थडे गिफ्ट्स से भर गया. लेकिन शायद रितिक के लिए सबसे खास तोहफा किसी ने दिया तो वह शायद वह खुद हैं क्योंकि रितिक ने खुद अपने जन्मदिन के मौके पर एक शानदार रोल्स रॉयस कार खुद को गिफ्ट की. DNA में छपी खबर के मुताबिक, रितिक रोशन को गाड़ियों का बहुत शौक है, खासकर लग्जरी कारों का. इसलिए उन्होंने खुद के लिए और अपने बच्चों के लिए रोल्स रॉयस कार खरीदी .
रितिक की इन नई रोल्स रॉयस कार की कीमत 7 करोड़ बताई जा रही है. रितिक पहले कभी अपना जन्मदिन कभी इस अंदाज में मनाते नजर नहीं आए. लेकिन इस बार उन्होंने अपने बी टाउन फ्रेंड्स के साथ जमकर पार्टी की. खबरों के मुताबिक, रितिक ने करीब अपने 200 से ज्यादा दोस्तों को इस पार्टी के लिए न्यौता भेजा था. सिर्फ पार्टी ही नहीं रितिक के जन्मदिन की सुबह उनके घर पर हवन और परिवार के सदस्यों के लिए लंच का आयोजन भी किया गया था.
रितिक की आनी वाली फिल्मों की बात करें तो इनदिनों रितिक फिल्म 'मोहन जोदाड़ो' की शूटिंग में व्यस्त हैं. यह फिल्म इस साल रिलीज होगी.