अभिनेता रितिक रोशन को उनके बेहतरीन डांस की वजह से जाना जाता है वहीं, उन्होंने टाइगर श्रॉफ को बेहतर डांसर बनने के लिए शुभकामनाएं दीं.
दरअसल, टाइगर श्रॉफ मनोरंजन जगत में डांसर के रूप में अपना नाम दर्ज कराने की कोशिश में हैं. रितिक ने दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ के बेटे को अभ्यास के लिए प्रेरित किया है.
रितिक ने 'हीरोपंती' के अभिनेता को ट्विटर के माध्यम से शुभकामनाएं दीं.
Good luck @iTIGERSHROFF ! #unstoppable #pushurextreme have a great shoot. I'm up next !
— Hrithik Roshan (@iHrithik) November 7, 2015
टाइगर ने इससे पहले रितिक की काफी सराहना की. टाइगर ने कहा, 'रितिक मेरे रोल मॉडल हैं. मैं बचपन में रितिक की तरह एक अच्छा डांसर बनना चाहता था. मैं उनकी सभी फिल्में देखता
था. 'कहो ना प्यार है' उनमें से एक है.'रितिक फिलहाल 'मोहनजोदड़ो' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जबकि टाइगर 'बागी' के काम में व्यस्त हैं, जिसमें वह अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के साथ नजर आएंगे.