scorecardresearch
 

कंगना-रितिक की इंटीमेट सीन वाली तस्वीर पर एक बयान से नया मोड़

रितिक रोशन अब कंगना पर लगातार पलटवार कर रहे हैं. रितिक के सफाई देने के बाद अब उनके वकील ने कुछ सवालों का जवाब दिया है. उन्होंने कंगना के आरोपों को नेशनल कॉमन सेंस का अपमान बताया है. 

Advertisement
X
कंगना रनोट और रितिक रोशन
कंगना रनोट और रितिक रोशन

Advertisement

रितिक रोशन और कंगना रनोट के विवाद में अब नया मोड़ आ गया है. जहां कंगना के वकील ने उनका बचाव किया था, वहीं अब रितिक के स्पोक्सपर्सन उनके समर्थन में आए हैं. उन्होंने कंगना और रंगोली के एक-एक सवालों का जवाब दिया है.

कंगना ने रितिक पर ई-मेल आई-डी हैक करने का आरोप लगाया था. इसके जवाब में रितिक के स्पोक्सपर्सन ने कहा है, 'कंगना कहती हैं कि रितिक ने उनकी ई-मेल आई-डी हैक कर ली और खुद को ही मेल कर दिए. लेकिन रितिक को यह कैसे पता होगा कि कंगना ने दिनभर में क्या-क्या किया है. साथ ही वे किस-किस से मिली हैं. र‍ितिक कैसे कंगना का डेली रुटीन लिख सकते हैं? ये सब आरोप नेशनल कॉमन सेंस का अपमान हैं'.

कंगना से अफेयर-विवाद: 2 साल बाद रितिक ने 766 शब्दों में दी सफाई

Advertisement

रंगोली द्वारा कंगना और रितिक की इंटीमेट तस्वीर से जुड़े सवाल का भी स्पोक्सपर्सन ने जवाब दिया. उन्होंन कहा, 'यह फोटो एक पार्टी की है, लेकिन इसे मीडिया ने अलग ही सेंस में पेश किया गया. इस पार्टी की कई तस्वीरों को रितिक के दोस्त और उनकी पूर्व पत्नी सुजैन ने टि्वटर पर पोस्ट किया था. लेकिन इस फोटो को इंटीमेसी के प्रूफ के तौर पर पेश किया गया. जो कि फोटोशॉप की गई है. मैं इसकी ओरिजनल फोटो पेश कर रहा हूं, जिसमें एक तीसरे शख्स को भी देखा जा सकता है. इसको फोटोशॉप करके हटा दिया गया है.'

स्पोक्सपर्सन ने आगे कहा, 'मैं यह मानता हूं कि इस फोटो में र‍ितिक और कंगना हैं, लेकिन इस बात का क्या जवाब है कि इसमें से तीसरे आदमी को क्यों हटा दिया गया है? जिस क्षण आपको पता चलेगा कि ये एक ग्रुप फोटो है तो आपको इसे देखने का नजरिया पूरी तरह बदल जाएगा. इस फोटो के साथ किस तरह छेड़-छाड़ की गई है, आप खुद देखें.'

बता दें कि अपनी फिल्म सिमरन के प्रमोशन के दौरान भी कंगना ने पर्सनल रिलेशनशिप्स पर पूछे गए सवालों के जवाब में लगातार रितिक और अपने रिलेशनशिप से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया. मगर एक बार भी रितिक की तरफ से इस मसले पर कुछ नहीं कहा गया. बीते करीब दो साल से चल रहे इस विवाद पर अब जब उन्होंने चुप्पी तोड़ी है, तो इसके पीछे की वजह भी बड़ी है.

Advertisement

रितिक ने उठाया सवाल तो कंगना की बहन बोलीं- साबित करो ये फोटो फर्जी है

मिड डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस बारे में रितिक ने पापा राकेश रोशन से काफी लंबी बातचीत की और इसके बाद ही उन्होंने अपना पक्ष रखने का फैसला किया. वैसे रितिक ने अपनी सफाई में जो पोस्ट शेयर की है, उसकी आखिरी लाइनों में भी इस बात का जिक्र मिलता है कि उनके परिवार और बच्चों रेहान और रिद्धान की वजह से ही वो ये सब कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement