scorecardresearch
 

रितिक चुने गए एशिया के सबसे सेक्सी मर्द

बॉलीवुड स्टार रितिक रोशन चार साल में तीसरी बार एशिया के सबसे सेक्सी पुरुष चुने गए हैं. ‘50 सेक्सीएस्ट एशियन मेन इन द वर्ल्ड’ की सूची हर साल ब्रिटेन का साप्ताहिक अखबार ‘इस्टर्न आई’ प्रकाशित करता है.

Advertisement
X
रितिक रोशन
रितिक रोशन

बॉलीवुड स्टार रितिक रोशन चार साल में तीसरी बार एशिया के सबसे सेक्सी पुरुष चुने गए हैं. ‘50 सेक्सीएस्ट एशियन मेन इन द वर्ल्ड’ की सूची हर साल ब्रिटेन का साप्ताहिक अखबार ‘इस्टर्न आई’ प्रकाशित करता है.

Advertisement

40 वर्षीय रितिक इस सूची के 11वें संस्करण में फिर से एशिया के सबसे सेक्सी पुरुष चुने गए हैं. वह पिछले वर्ष पिछड़ गए थे. बुधवार को जारी रेटिंग्स में टीवी अभिनेता कुशाल टंडन सबको आश्चर्यचकित करते हुए दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि पिछले साल के विजेता अली जफर खिसक कर नंबर तीन पर आ गए हैं.

टीवी अभिनेता विवियन डी’सेना पहली बार सूची में शीर्ष 10 में पहुंचे हैं. रितिक ने कहा, ‘धन्यवाद ‘इस्टर्न आई’. इस आकषर्क टैग को पाकर मैं बहुत खुश हूं. मेरा मानना है कि सेक्सी होने का अर्थ शारीरिक कम और मानसिक परिप्रेक्ष्य ज्यादा है.’

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement