बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन ने अपने बिजी शेड्यूल से अपने बेटों रिहान और रिदान के साथ साउथ अफ्रीका में छुट्टियां मनाने का समय निकाला. रितिक ने सोशल मीडिया पर अपनी इन छुट्टियों की पिक्चर्स शेयर की.
इनमें से एक फोटो में वह अपने बेटों के साथ एक नाव में बैठे नजर आए. उन्होंने ट्वीट भी किया.
Real ? or faking it? ... (Hint- He's doing it better than me.) #crocodilehunting #AmazingAfrica pic.twitter.com/xFqyAN7a56
— Hrithik Roshan (@iHrithik) June 29, 2015
रितिक 2013 में अपनी पत्नी से अलग हो गये थे. रितिक की पिछली फिल्म 'बैंग बैंग ' थी, जो हॉलीवुड फिल्म 'नाइट एंड डे ' पर बेस्ड थी.
इनपुट: IANS