'बैंग बैंग' में रितिक ने 120 कारों के साथ की शूटिंग
रितिक रोशन इन दिनों फिल्म 'बैंग बैंग' की शूटिंग में व्यस्त हैं और हाल ही में उन्होंने अबू धाबी में एक 'चेज सीक्वेंस' को अंजाम दिया है, जिसमें 120 कारें शामिल थीं. फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने बड़े ही बेहतरीन ढंग से इस सीन को फिल्माया.
X
- नई दिल्ली,
- 17 जून 2014,
- (अपडेटेड 17 जून 2014, 3:47 PM IST)
रितिक रोशन इन दिनों फिल्म 'बैंग बैंग' की शूटिंग में व्यस्त हैं और हाल ही में उन्होंने अबू धाबी में एक 'चेज सीक्वेंस' को अंजाम दिया है, जिसमें 120 कारें शामिल थीं. फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने बड़े ही बेहतरीन ढंग से इस सीन को फिल्माया. इस सीन को बहुत ही सावधानी के साथ शूट किया गया है ताकि इसकी पिक्चर्स लीक न हो सकें. इस बड़े टास्क को आसानी से अंजाम देने के लिए हॉलीवुड के एक्शन डायरेक्टर एंडी आर्मस्ट्रांग को काम पर लगाया गया था.
चेज सिक्वेंस को फिल्माने से पहले रितिक ने कार पर कुछ प्रैक्टिस की और जब वे बिल्कुल कंफर्टेबल हो गए, उसके बाद ही सीन फिल्माया गया. सीन में शूट की गईं सभी कारें हाइ-एंड थीं. लेकिन रितिक ने किस कार का इस्तेमाल किया यह अभी तक सस्पेंस बना हुआ है.