अदाकारा कंगना रनोट के साथ कानूनी लड़ाई लड़ रहे बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन ने ट्विटर के एक ट्रेंड की आलोचना की है जिसमें कंगना को चरित्रहीन और प्रचार की भूखी कहा गया है.
ट्विटर पर चरित्रहीन कंगना टाइटल से ट्रेंड में उनके पहले के लव अफ्रेयर्स का जिक्र किया गया है. दरअसल, एक शख्स ने ट्वीट किया है, मैं उनके अभिनय को पसंद करता हूं लेकिन उनके घटिया हथकंडे को नहीं...चरित्रहीन कंगना. वहीं एक अन्य पोस्ट में कहा गया है, कंगना प्रचार के लिए विवादित रास्ता अख्तियार कर रही...चरित्रहीन कंगना.
यह ट्रेंड शुरू होने के तुरंत बाद रितिक ने लिखा , 'किसी के बारे में फैसला करना चरित्रहीनता है.'
It is characterless to judge another. Whatever may be the case. Strangle d anger. channelize love
— Hrithik Roshan (@iHrithik) May 1, 2016
गौरतलब है कि दोनों कलाकारों के एक दूसरे के खिलाफ कानूनी नोटिस भिजवाने के बाद दोनों के बीच तकरार चल रही है.