'बैंग बैंग' में कोहिनूर हीरा चुरा रहे हैं रितिक रोशन
फिल्म निर्माताओं ने बहुत कोशिश की लेकिन वह राज खुल गया है, जिसे जानने के लिए रितिक रोशन के फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. फिल्म 'बैंग बैंग' के प्लॉट को लेकर कोई भी बात अभी तक सामने नहीं आई थी.
X
इससे पहले फिल्म 'धूम-2' में भी रितिक ने चोर की भूमिका निभाई थी
- नई दिल्ली,
- 19 सितंबर 2014,
- (अपडेटेड 19 सितंबर 2014, 6:42 PM IST)
फिल्म निर्माताओं ने बहुत कोशिश की, लेकिन वह राज खुल गया है जिसे जानने के लिए रितिक रोशन के फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. फिल्म 'बैंग बैंग' के प्लॉट को लेकर कोई भी बात अभी तक सामने नहीं आई थी. लेकिन अब फिल्म से जुड़े सूत्रों से पता चला है कि रितिक फिल्म में मानव इतिहास के सबसे बड़े हीरे कोहिनूर को चुराते नजर आएंगे.
'बैंग बैंग' में रितिक का Bare chest और कटरीना का Bare Back
हालांकि, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है कि वह इसे चुराते क्यों हैं. लेकिन इतनी खबर पक्की है कि दुनियाभर की पुलिस उनके पीछे पड़ी है तो फिल्म के विलेन भी उनके पीछे लगे हैं. फिल्म 2 अक्तूबर को रिलीज हो रही है. हो सकता है, फिल्म से जुड़े कुछ राज आने वाले दिनों में और खुलें.