जब किसी सेलिब्रिटी जोड़े के अलग होने की कहानी आती है, तो तरह-तरह की बातें सामने निकलकर आती हैं. ऐसा ही कुछ रितिक रोशन और सुजैन रोशन के बारे में भी है. हाल ही में खबर आई कि सुजैन रितिक से गुजारे भत्ते के तौर पर 400 करोड़ रु. की मांग कर रही हैं. इसे रितिक और उनके करीबियों ने गलत बताया है.
हालांकि सूत्रों ने इस बात से साफ इनकार किया है और इसे एकदम गलत खबर बताया है. रितिक और सुजैन के करीबी दोस्त बताते हैं कि रितिक और सुजैन के बीच में फाइनेंस और पैसे को लेकर कभी कोई बात ही नहीं हुई. यह उनके लिए मायने नहीं रखता है. रितिक ऐसे इनसान हैं जो अपने परिवार को खुश रखने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. सुजैन भी इनडिपेंडेंट हैं और उनका अपना बिजनेस भी है. इस तरह की कोई भी खबर गलत है.”
इन रिपोर्टों को सिरे से खारिज करते हुए रितिक ने ट्वीट किया है, “यह गलत खबर है. मेरे प्रिय लोगों को नीचा दिखाने का कदम. मेरे धैर्य की परीक्षा.”