scorecardresearch
 

अमेरिका में कमाई के झंडे गाड़ रही है रितिक की काईट्स

बालीवुड स्टार रितिक रोशन और मैक्सिकन बाला बारबरा मोरी की एक्शन और रोमांस से भरपूर फिल्म ‘काईट्स’ पहली ऐसी बालीवुड फिल्म बन गई है जो प्रदर्शित होने के साथ ही उत्तरी अमेरिका के शीर्ष दस स्थानों में जगह बनाने में कामयाब हो गई है.

Advertisement
X

Advertisement

बालीवुड स्टार रितिक रोशन और मैक्सिकन बाला बारबरा मोरी की एक्शन और रोमांस से भरपूर फिल्म ‘काईट्स’ पहली ऐसी बालीवुड फिल्म बन गई है जो प्रदर्शित होने के साथ ही उत्तरी अमेरिका के शीर्ष दस स्थानों में जगह बनाने में कामयाब हो गई है.

राकेश रोशन द्वारा बनाई गई और रिलायंस बिग पिक्चर्स द्वारा प्रदर्शित की गई काईट्स ने 21-23 मई के बीच दस लाख डालर की कमाई की है. जिससे यह उत्तरी अमेरिका में 10 वें नंबर पर पहुंच गई है.

नौवें स्थान पर स्थित ‘हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन’ करीब 21 करोड़ डालर की कमाई की है. अनुराग बासु द्वारा निर्देशित काईट्स की अमेरिकी फिल्म समीक्षकों ने खूब सराहना की है और उन्होंने एक बालीवुड की फिल्म के लिये इस पर खूब समीक्षा लिखे हैं.

भारत में काईट्स ने प्रदर्शित होते ही थ्री इडियट्स फिल्म के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. इस फिल्म ने ब्रितानी बाक्स ऑफिस पर पांचवें नंबर से शुरूआत किया.

Advertisement

इस शुक्रवार 28 मई को फिल्म का अंतरराष्ट्रीय संस्करण ‘काईट्स-द रिमिक्स’ अमेरिका के चुनिंदा थियेटरों में प्रदर्शित की जायेगी. इसे हालीवुड के फिल्मकार ब्रेट रेटनर ने एक्सन पर ध्यान देकर बनाया है. यह फिल्म करीब 90 मिनट की है.

उत्तर अमेरिका के कुछ थियेटरों में फिल्म के दोनों ही संस्करण प्रदर्शित किये जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement