बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन सुजैन से तलाक के बाद किसी ना किसी कॉन्ट्रोवर्सी में उलझे नजर आ रहे हैं. पहले सुजैन और अर्जुन रामपाल के अफेयर को लेकर रितिक चर्चा में रहे और अभी हाल ही में 'क्रिश 3' फिल्म में उनकी को-स्टार रहीं कंगना रनोट के साथ उनका नाम जोड़ा जा रहा है.
हाल ही में डीएनए अखबार ने रितिक के कंगना के साथ अफेयर को लेकर कवर स्टोरी छापी. इस खबर को पढ़ कर रितिक ने खबर पर सफाई देने के लिए ट्विटर को चुना. रितिक ने ट्वीट कर कहा, 'कई घंटों बाद DNA, कवर स्टोरी, बहुत अच्छे. यह इतनी बेतुकी है कि यह मुझे गुस्सा भी नहीं दिलवा पाई. क्या यह अखबार और पत्रकार कुछ भी बिना सोचे समझे लिख देते हैं.'
DNA after hours. Cover story. Lovely. This is so absurd it doesn't even get me angry. Are these papers and writers just plain delusional ?
— Hrithik Roshan (@iHrithik) December 11, 2014
इसके बाद रितिक ने एक और ट्वीट किया कि, 'शायद यह सिंगल रहने की कीमत है. लेकिन मैं इसकी कीमत नहीं चुकाउंगा...Price of being single I guess.But I'm not paying.Unless it's for the shrink who I think these journos need. :) u guys have a wonderful day.
— Hrithik Roshan (@iHrithik) December 11, 2014
इस बात से यह साफ हो गया है रितिक और कंगना के अफेयर की खबरें महज अफवाएं थीं.'