scorecardresearch
 

मुंबई में रितिक रोशन की कार हुई बैंग बैंग और फिर ऑटो में पहुंचे घर, सेल्फी की ट्विटर पर शेयर

2 अक्टूबर को रिलीज हो रही फिल्म बैंग बैंग के प्रचार में जुड़े एक्टर रितिक रोशन का 21 सितंबर की रात एक्सिडेंट हो गया. रितिक ने ट्विटर पर इसकी जानकारी साझा करते हुए लिखा कि मेरी कार टकरा गई. अच्छी बात यह है कि कार में सवार सुपरस्टार रितिक सेफ रहे.

Advertisement
X
ऑटो पर सवार हो मुंबई में अपने घर जाने के दौरान रितिक रोशन ने खींची सेल्फी
ऑटो पर सवार हो मुंबई में अपने घर जाने के दौरान रितिक रोशन ने खींची सेल्फी

2 अक्टूबर को रिलीज हो रही फिल्म बैंग बैंग के प्रचार में जुड़े एक्टर रितिक रोशन का 21 सितंबर की रात एक्सिडेंट हो गया. रितिक ने ट्विटर पर इसकी जानकारी साझा करते हुए लिखा कि मेरी कार टकरा गई.

Advertisement

अच्छी बात यह है कि कार में सवार सुपरस्टार रितिक सेफ रहे. और उसके बाद शुरू हुई उनकी जॉय राइड. रितिक ने घर जाने के लिए ऑटो पकड़ लिया. इस दौरान उन्होंने ऑटो में एक सेल्फी भी खींची, जिसे ट्विटर पर शेयर भी किया. रितिक ने ट्वीट में लिखा. ये मजेदार है कि मेरा ऑटो ड्राइवर मुझे अभी तक नहीं पहचान पाया है.

इस पर उनके प्रशंसकों के दिलचस्प कमेंट आए. किसी ने लिखा, वह अपनी पत्नी से झगड़कर आया होगा. तो कोई बोला, रितिक को सनी लियोन के साथ एक वीडियो करना चाहिए. तब सब ऑटोवाले उन्हें पहचान लेंगे.

फिल्म बैंग बैंग हॉलीवुड फिल्म डे एंड नाइट का ऑफीशियल रीमेक है. इसमें रितिक के साथ कटरीना कैफ लीड रोल में हैं. फिल्म के ट्रेलर और गानों की जमकर चर्चा हो रही है.

Advertisement

देखें फिल्म बैंग बैंग का ट्रेलर


Advertisement
Advertisement