scorecardresearch
 

देखते ही देखते रितिक रोशन पर कूद पड़ीं लड़कियां

दिल्ली में एक इवेंट के दौरान रितिक रोशन की फीमेल फैन्स ने कुछ ऐसा कर दिया जिसे देख सब दंग रह गए.

Advertisement
X
रितिक रोशन
रितिक रोशन

मौका था दिल्ली में फिल्म निर्माता और अभिनेता राकेश रोशन पर लिखे किताब के लॉन्च का. 'टू डैड विद लव' किताब को रितिक की बहन सुनैना ने लिखी है. इवेंट के दौरान रितिक भी मौजूद थे.

हॉल में रितिक की कई फीमेल फैन्स भी मौजूद थीं. इवेंट के दौरान एंकर ने अनाउंस किया कि रितिक अपनी एक फीमेल फैन से मिलेंगे.

लकी फैन के लिए जैसे ही बैरीकेड खोला गया, मौका पाकर एक साथ कई लड़कियां भी स्टेज पर पहुंच गईं. सभी फैंस के ऊपर पहुंचने की वजह से रितिक उनके बीच फंस गए. फैंस की इस भीड़ से आखिरकार उनके गार्ड्स ने बाहर निकाला.

एक साथ इतनी लड़कियों के स्टेज पर आने से रितिक का परिवार कुछ देर के लिए तो हड़बड़ा गया, लेकिन रितिक को लेकर फैंस का क्रेज देखकर उनके पिता राकेश रोशन जरूर हंस पड़े. फिर उन सभी लड़कियों का दिल रखने की खातिर रितिक उन सभी से मिले.

Advertisement
Advertisement