scorecardresearch
 

सुपर 30 की शूटिंग खत्म होने पर ऋतिक ने टीम को दिया ये तोहफा

एक्टर ऋतिक रोशन जल्द ही फिल्म सुपर-30 में नजर आएंगे. यह फिल्म गणितज्ञ आनंद कुमार की बायोपिक होगी.

Advertisement
X
ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन

Advertisement

एक्टर ऋतिक रोशन जल्द ही फिल्म सुपर-30 में नजर आएंगे. यह फिल्म गणितज्ञ आनंद कुमार की बायोपिक होगी. फिल्म में आनंद की शुरुआती जिंदगी और उनके सुपर-30 के मिशन के बारे में बताया जाएगा. ऋतिक के अलावा भी फिल्म में 30 एक्टर्स हैं जो कि सुपर-30 के 30 स्टूडेंट्स का किरादर निभा रहे हैं. इनमें से ज्यादातर की उम्र 20 साल या इसके आसपास बताई जा रही है.

फिल्म के दूसरे शूटिंग शेड्यूल के खत्म होने के वक्त ऋतिक ने इन सभी एक्टर्स को तोहफा देने का फैसला किया. डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक शूट खत्म होने के वक्त वह उनके ब्रांड HRX के गिफ्ट हैंपर्स गिफ्ट रैप करा के पहुंच गए और सभी में बांट दिए. खबर है कि ऋतिक ने पर्सनली सभी को यह गिफ्ट हैंपर्स दिए जिसके बाद सभी लड़के काफी खुश नजर आए.

Advertisement

25 साल पुरानी है वीरे दी वेडिंग में करीना द्वारा पहनी गई ड्रेस

खबर है कि इन गिफ्ट हैंपर्स में ऋतिक ने टी-शर्ट्स, शूज और ट्रैक पैंट्स जैसी चीजें पैक कराई थीं. बात करें फिल्म सुपर-30 की तो बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं. फिल्म में ऋतिक के अलावा पंकज त्रिपाठी और मृणाल ठाकुर भी अहम किरदार निभा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement