scorecardresearch
 

ऋतिक ने कराया 'सुपर-30' के बच्चों से परिचय, बताईं मजेदार आदतें

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन जल्द ही फिल्म सुपर 30 में आनंद कुमार की भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसने दर्शकों के दिलों में फिल्म के लिए एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ा दिया है.

Advertisement
X
ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन जल्द ही फिल्म सुपर 30 में आनंद कुमार की भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसने दर्शकों के दिलों में फिल्म के लिए एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ा दिया है. ऋतिक ने रविवार को अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से अपनी फिल्म के दो किरदारों की तस्वीरें और उनके बारे में थोड़ी सी डिटेल शेयर की.

यह दरअसल फिल्म का ही एक सीन है. तस्वीर में ऋतिक रोशन नजर आ रहे हैं और उनके पास फिल्म में उनके स्टूडेंट का किरदार निभा रहा एक लड़का बैठा हुआ है. पीछे एक और स्टूडेंट बैठा नजर आ रहा है. तस्वीर के कैप्शन में ऋतिक रोशन ने लिखा, "यह है बाँके, जेब में बटुआ रखता है, वो भी खाली. मैंने पूछा क्यों? तो कहा कि आदत डाल रहा है... और मेरे पीछे है फुग्गा. इसने क्लास मे शामिल होने के लिए अपने पड़ोसी की मुर्गियां बेच डाली. मिलिए मेरे सुपर 30 के बच्चों से.

Advertisement

इस तस्वीर के ये तो साफ हो गया है कि ऋतिक जल्द ही अपनी फिल्म के बाकी बच्चों से भी फैन्स को मिलवाने वाले हैं. जाहिर तौर पर यह एक बड़ा ही दिलचस्प तरीका है अपनी फिल्म के लिए टीजर देने का. ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 एक गणितज्ञ की कहानी है जो गरीब बच्चों को मुफ्त में बढ़ाने के लिए एक कोचिंग इंस्टीट्यूट खोलता है.

ऋतिक ने हाल ही में फिल्म से एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह फिल्म में स्टूडेंट का किरदार कर रहे सभी कलाकारों के साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीर के कैप्शन में ऋतिक ने लिखा- किरदार शिक्षक का था, पर इस सेट पर मैं एक विद्यार्थी था.

Advertisement
Advertisement