scorecardresearch
 

अपने दोनों बेटों में किसके जैसी कैमिस्ट्री देखना चाहते हैं ऋतिक रोशन? एक्टर ने बताया

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 बॉक्स ऑफिस पर कमाल का बिजनेस कर रही है. फिल्म अब तक तकरीबन 29 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है और यह तेजी से 50 करोड़ रुपये के आंकड़े की तरफ बढ़ रही है.

Advertisement
X
ऋतिक रोशन और उनके बेटे (Image Source: Instagram)
ऋतिक रोशन और उनके बेटे (Image Source: Instagram)

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 बॉक्स ऑफिस पर कमाल का बिजनेस कर रही है. फिल्म अब तक तकरीबन 29 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है और यह तेजी से 50 करोड़ रुपये के आंकड़े की तरफ बढ़ रही है. ये फिल्म गणितज्ञ आनंद कुमार की जिंदगी की कहानी पर आधारित है और हाल ही में फिल्म के लीड एक्टर ऋतिक रोशन ने बताया कि वह आनंद कुमार और प्रणव कुमार की बॉन्डिंग से बहुत प्रभावित हैं.

ऋतिक ने कहा, "मैं दुआ करता हूं कि मेरे बेटों में वैसी ही बॉन्डिंग हो जैसी बॉन्डिंग और रिस्पैक्ट आनंद सर और प्रणव सर के बीच है." मालूम हो कि बिहार के आनंद कुमार ने निचले तबके के उन बच्चों को पढ़ाने और आईआईटी एंट्रेंस क्रैक कराने के लिए कोचिंग शुरू की थी जिनके पास उच्च शिक्षा के लिए पैसे नहीं हुआ करते थे. इस मिशन में उनके भाई प्रणव कुमार ने उनकी पूरी मदद की, और लगातार उनके साथ खड़े रहे.

Advertisement

ऋतिक ने कहा, "प्रणव, आनंद कुमार की बायोपिक और सुपर 30 के सफर में एक अनकहे सपोर्टर रहे हैं. उनके बिना ना तो सुपर होता और ना 30. प्रणव सर आपको जानना वाकई एक सम्मान की बात रही है. सुपर 30 के बाद अब ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ के बाद उनकी अगली फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. हालांकि अभी तक इस फिल्म का नाम रिलीज़ नहीं हुआ है लेकिन ये फिल्म के मेकर्स की लेटलतीफी नहीं बल्कि सोची समझी रणनीति है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा ने साफ किया है कि फिल्म के आधिकारिक टीज़र रिलीज़ होने से पहले इस फिल्म से जुड़ी किसी भी चीज़ को रिलीज़ ना किया जाए. इस फिल्म को लेकर एक खास रणनीति बनाई गई है जिसके तहत फिल्म से जुड़ी जानकारियां लोगों को सोशल मीडिया पर उपलब्ध नहीं होनी चाहिए.

Advertisement
Advertisement