सुपरस्टार रितिक रोशन अपनी बचपन की दोस्त औऱ पत्नी सुजैन से अलग हो गए हैं. अलग होने का फैसला सुजैन ने लिया और इसके बारे में मीडिया को रितिक ने एक प्रेस स्टेटमेंट जारी कर जानकारी दी. सुजैन टीपू सुल्तान सीरियल फेम एक्टर संजय खान की बेटी हैं.
बताया जा रहा है कि दोनों पिछले तीन महीने से अलग रह रहे थे. रितिक फिल्म कृष-3 के रिलीज का इंतजार कर रहे थे और उसके बाद उन्होंने इस पर्सनल मैटर को भी अंजाम पर पहुंचा दिया. दोनों की शादी वर्ष 2000 में हुई थी. इनके दो बेटे हैं जिनके नाम हैं रिहान (7) और रिदान (5).
रितिक रोशन ने अपने बयान में कहा कि सुजैन ने मुझसे अलग होने का फैसला किया है. हम दोनों का 17 साल का साथ खत्म हो गया है. ये मेरे और हम दोनों के परिवार के लिए बहुत तकलीफदेह फैसला है. रितिक ने कहा कि मैं अपने फैंस का बहुत शुक्रगुजार हूं, जो मेरी सेहत की चिंता कर रहे थे.रितिक ने यह भी कहा कि मैं मीडिया से अपील करता हूं कि इस वक्त हमारी निजता का सम्मान करें.
ये है रितिक रोशन का प्रेस बयान...
‘सुजैन ने मुझसे अलग होने और हमारे 17 साल पुराने रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया है. हमारे पूरे परिवार के लिए यह बेहद तनावभरा समय है और मैं मीडिया से दरख्वास्त करता हूं कि वे हमारी प्राइवेसी में दखल न दें और इसे बनाए रखने में मदद करें. मैं चाहता हूं कि इस बुरी खबर के बावजूद मेरे प्रशंसक निराश न हों और लोगों का शादी की संस्था में विश्वास बना रहे. मुझे शादी की संस्था में पूरा विश्वास है और मैं इसकी तहे दिल से इज्जत करता हूं. एक बार फिर मैं अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मरी सेहत के लिए चिंता और प्रार्थनाएं कीं. मेरा इलाज बिल्कुल सही तरीके से चल रहा है और मैं जल्द ही अपने काम पर लौटूंगा. धन्यवाद.’