scorecardresearch
 

ऋतिक रोशन का जलवा, बने 2019 के सबसे सेक्सी एशियाई पुरुष

ऋतिक रोशन ने हिट के साथ एक और रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. ऋतिक रोशन सेक्सिएस्ट एशियन मेल ऑफ 2019 भी बन गए हैं.

Advertisement
X
ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन

Advertisement

बॉलीवुड और स्टार्स दोनों के लिए ये साल काफी स्पेशल रहा है. इस साल कई हिट फिल्में रिलीज हुईं, जिन्होंने देश ही नहीं विदेश में नए रिकॉर्ड स्थापित किए हैं. एक ऐसे ही एक्टर जिनकी फिल्म वॉर और सुपर 30 ने देश के साथ विदेश में अपनी छाप छोड़ी है. हम बात कर रहे हैं ऋतिक रोशन की.

ऋतिक रोशन ने हिट के साथ एक और रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. ऋतिक रोशन सेक्सिएस्ट एशियन मेल ऑफ 2019 भी बन गए हैं. लंदन में बुधवार यानी 4 दिसंबर को जारी हुए इस पोल के आंकड़ों में ऋतिक ने ये खिताब जीता है.

View this post on Instagram

Felt like great weather for a selfie. Got out of my warm blanket and tried. Failed. Sat n covered myself up again. Caught in the act by : Vijay palande n Mayur shettigar #selfiefails #nevergiveup #goingtowork #myteamrocks #italy #exploreeverywhere #willtryagaintomorrow

Advertisement

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

क्या बोले ऋतिक रोशन?

ब्रिटिश न्यूज वीकली ईस्टर्न आइ ने 45 वर्षीय ऋतिक को अपने सेक्सिएस्ट एशियन मेल की सूची में टॉप पर जगह दी है. ऋतिक ने ये स्थान दुनियाभर में हुई वोटिंग के बाद हासिल किया है. ऋतिक रोशन ने इस बार दोगुने मतों से ये स्थान पाया है.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ऋतिक रोशन ने इस पर कहा, मैं सभी का शुक्रिया करना चाहता हूं जिन्होंने मेरे लिए वोट किया. ऋतिक ने कहा कि मैं किसी को भी उसके लुक से जज नहीं करता इसलिए मैंने खुद के भी लुक पर कभी ध्यान नहीं दिया है. मुझे किसी भी इंसान की यात्रा, कहानी आकर्षित करती है.

ईस्टर्न आई के एंटरटेनमेंट एडिटर और लेकर असजद नजीर ने ऋतिक रोशन को सालाना रैंकिंग में इस स्थान पर रखा है. उन्होंने ऋतिक की सक्सेस को देखते हुए ये फैसला लिया है. बॉलीवुड एक्टर और 2017 के विनर शाहिद कपूर ने दूसरा स्थान पाया है. वहीं टीवी एक्टर विवियन डीसेना ने तीसरा स्थान पाया है. बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने टॉप 10 में एंट्री कर ली है और वह चौथे स्थान पर हैं.

Advertisement
Advertisement