scorecardresearch
 

रितिक अपने बेटों के लिए रखेंगे फिल्म 'बैंग बैंग' की स्पेशल स्क्रीनिंग

जब से फिल्म 'बैंग बैंग' का ट्रेलर रिलीज हुआ है, फिल्म के एक्शन सीन्स की चर्चा है. खबर है कि रितिक रोशन अपने दोनों बेटे रिधान और रेहान के लिए फिल्म 'बैंग बैंग' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखने की तैयारी में हैं.

Advertisement
X
बेटे रिधान और रेहान के साथ रितिक रोशन
बेटे रिधान और रेहान के साथ रितिक रोशन

जब से फिल्म 'बैंग बैंग' का ट्रेलर रिलीज हुआ है, फिल्म के एक्शन सीन्स की चर्चा है. खबर है कि रितिक रोशन अपने दोनों बेटे रिधान और रेहान के लिए फिल्म 'बैंग बैंग' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखने की तैयारी में हैं. रितिक से जुड़े एक नजदीकी सूत्र के मुताबिक उनके बेटों ने एक्शन सीन्स देखने की इच्छा जाहिर की थी.

Advertisement

देखें: फिल्म बैंग बैंग के ट्रेलर की 7 खास बातें

रितिक अपने बेटों को एक्शन सीन्स की शूटिंग का वीडियो भी दिखाएंगे. वह बेटों को यह बताना चाहते हैं कि पर्दे पर आसान दिखने वाले ऐसे दृश्यों को करने में कितनी परेशानी होती है.

जब से रितिक पत्नी सुजैन खान अलग हुए हैं, वह अपने बच्चों के साथ पहले से ज्यादा वक्त बिता रहे हैं. इससे पहले रितिक अपने बेटों के साथ डिजनी के टूर पर गए थे.

देखें: रितिक रोशन ने अपने बेटों संग देखी X-Men

Advertisement
Advertisement