scorecardresearch
 

रितिक ही बनेंगे आनंद कुमार, 2018 में रिलीज होगी सुपर 30

अगले साल नवंबर में रिलीज होगी सुपर 30

Advertisement
X
रितिक रोशन और आनंद कुमार
रितिक रोशन और आनंद कुमार

Advertisement

कई बार हां और ना के बीच आखिर ये तय हो ही गया कि रितिक रोशन की सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार की बायोपिक में मुख्य भूमिका निभा रहे है. अब फिल्म की रिलीज तारीख भी आ गई है. सुपर-30 शीर्षक से ही ये फिल्म साल 2018 में 23 नवंबर को रिलीज होगी.

इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं. इससे पहले वह क्वीन जैसी सफल फिल्म और शानदार जैसी फ्लॉप फिल्म बना चुके हैं.

 #Super30, the Anand Kumar biopic starring Hrithik Roshan, is produced by Phantom and Reliance Entertainment.

सुपर-30 के प्रोडक्शन की जिम्मेदारी है फैंटम फिल्मस और रिलायंस इंटरटेनमेंट के पास.

लंबे समय से यह चर्चा थी कि गरीब बच्चों के लिए आईआईटी की कोचिंग चलाने वाले आनंद कुमार की बायोपिक में रितिक रोशन लीड रोल निभाएंगे.

कंगना की वजह से रितिक के हाथ से निकली फिल्म, नहीं करेंगे 'सुपर 30'

रितिक ने फिल्म की टीम के साथ मुलाकात भी की थी और इस फिल्म से जुड़ी कुछ बातों का खुलासा भी किया था. लेकिन आखिर तक इस बात पर संदेह बना हुआ था कि रितिक फिल्म कर रहे हैं या नहीं. मगर अब ये कन्फर्म हो चुका है कि रितिक ही फिल्म में आनंद कुमार बनेंगे.

'सुपर-30' के बारे में बोले रितिक, मुझे मैथ से डर नहीं लगता

Advertisement

फिल्म की कहानी बिहार के रहने वाले आनंद कुमार पर आधारित है, जो हर साल ऐसे 30 बच्चों को आईआईटी की मुफ्त कोचिंग देते हैं, जो गरीब और पिछड़े हैं. उनकी कोचिंग के लगभग सभी स्टूडेंट आईआईटी में सिलेक्ट होते हैं. आनंद इस सराहनीय काम के लिए पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से सम्मानित हो चुके हैं.

फिल्मों की वजह से दोस्ती में टकराव नहीं होना चाहिए: रितिक रोशन

मुंबई मिरर से बातचीत में आनंद कुमार ने कहा था, मैं खुश हूं कि रितिक इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाएंगे. वह अपने काम को लेकर काफी समर्पित रहते हैं. उनकी कहानी भी काफी प्रेरणादायक है. मुझे लगता है कि वह मेरे किरदार के साथ पूरा इंसाफ कर पाएंगे.

Advertisement
Advertisement