scorecardresearch
 

वर्ल्ड कप के बाद तारक मेहता में होगी दयाबेन की एंट्री, क्या वापस आएंगी दिशा वकानी?

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन की वापसी को लेकर सस्पेंस बरकरार है. शो में दयाबेन का किरदार निभा रही दिशा वकानी लंबे वक्त से शो से गायब है. फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अटकलें हैं कि शो में दयाबेन की वापसी होने वाली है.

Advertisement
X
जेठालाल और दिशा वकानी
जेठालाल और दिशा वकानी

Advertisement

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन की वापसी को लेकर सस्पेंस बरकरार है. शो में दयाबेन का किरदार निभा रही दिशा वकानी लंबे वक्त से शो से गायब हैं. फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अटकलें हैं कि शो में दयाबेन की वापसी होने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तारक मेहता में दयाबेन ICC वर्ल्ड कप 2019 के बाद शो में एंट्री करेंगी. लेकिन दिशा वकानी दया बेन का रोल करेंगी या कोई और, इस पर अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है.

बता दें कि सितंबर 2017 से दिशा वकानी शो में नजर नहीं आई हैं. वे मैटरनिटी लीव पर थीं. लेकिन छोटे बच्चे का हवाला देकर दिशा वकानी ने अपनी लीव को और आगे बढ़ा दिया था. निर्माताओं ने लंबे वक्त तक एक्ट्रेस का इंतजार किया. उनके ना लौटने पर ऐलान किया गया कि वे नई दयाबेन की तलाश कर रहे हैं. वहीं पिछले दिनों प्रोड्यूसर असित मोदी ने कहा था कि अगर दिशा वकानी चाहे तो वापस आ सकती हैं.

Advertisement

बीच में ऐसी भी खबरें भी आई थीं कि दिशा ने शो में लौटने का फैसला किया. और वो 18 मई से तारक मेहता की शूटिंग शुरू कर देंगी. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ. दिशा वापस आएंगी या कोई और दयाबेन के किरदार को निभाएगा ये देखना काफी दिलचस्प होगा. वैसे अगर दिशा वापस आती हैं तो ये फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा.

बता दें कि शो में अभी दिखाया जा रहा है कि दयाबेन परिवार से मिलने के लिए अहमदाबाद गई हुई हैं और काफी समय से वहीं हैं.

Advertisement
Advertisement