scorecardresearch
 

ऑनस्क्रीन समधन संग दिखा आलोक नाथ का अनोखा अंदाज , Video वायरल

आलोक नाथ और रीमा लागू के इस गाने को नया ट्विस्ट दे दिया गया है जिसे देख हर कोई हंसने को मजबूर हो रहा है. वायरल हो रहे गाने में आलोक नाथ और रीमा लागू के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.

Advertisement
X
आलोक नाथ और रीमा लागू
आलोक नाथ और रीमा लागू

Advertisement

देश में जब से लॉकडाउन लगाया गया है हर कोई रामायण और महाभारत जैसे पुराने सीरियल को देख अपना मनोरंजन कर रहा है. लोग ऐसे और भी कई सारे सीरियल को फिर देखने की मांग भी कर रहे हैं. लेकिन इस बीच लोगों का जबरदस्त अंदाज में मनोरंजन करने के लिए एक वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है. वीडियो में बॉलीवुड की चर्चित जोड़ी आलोक नाथ और रीमा लागू साथ दिख रहे हैं.

आलोक नाथ-रीमा लागू का नया अंदाज

ये वीडियो फिल्म हम आपके हैं कौन का है और गाना चल रहा है 'चुरा लिया'. चौंकिए मत, सोशल मीडिया के जमाने में हम आपके हैं कौन के एक गाने को एक दम नए अंदाज में लोगों के बीच परोसा गया है. हम आपके हैं कौन का गाना 'आज हमारे दिल में' काफी फेमस हुआ था. गाने में आलोक नाथ और रीमा लागू की जुगलबंदी को हर किसी ने खूब पसंद किया था. लेकिन सोशल मीडिया के जमाने में हर गाने की पैरोडी बनाने का नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में अलोक नाथ और रीमा लागू के इस गाने को भी नया ट्विस्ट दे दिया गया है जिसे देख हर कोई हंसने को मजबूर हो रहा है.

Advertisement

View this post on Instagram

@feelhapi . Comment Your Views 🤗 . @rvcjinsta @thescreenpatti @millindgaba #feelhapi #HumApkeHainKaun #BabuJi #edits #thescreenpatti #rvcj #milindgaba #churaliya #fun

A post shared by Feel Hapi (@feelhapi) on

फैंस को फिर याद आई सिद्धार्थ-रश्मि की केमिस्ट्री, वायरल हो रही ये फोटो

लॉकडाउन: बहन ने खिलाई खराब रोटी तो कार्तिक आर्यन ने किया कुछ ऐसा, देखें फनी वीडियो

वायरल हो रही इस वीडियो में एडिटिंग को इस अंदाज में किया गया है कि मानो इन गानों को बॉलीवुड की इस जोड़ी के लिए ही बनाया गया है. इन गानों के बोल पर अलोक नाथ और रीमा लागू की अदाएं हर किसी को एंटरटेन कर रही हैं.

सुपरहिट थी हम आपके है कौन

वैसे फिल्म की बात करें तो हम आपके हैं कौन साल 1994 में रिलीज हुई थी. फिल्म में सलमान खान और माधुरी दीक्षित के काम को हर किसी ने खूब पसंद किया था. फिल्म में रीमा लागू अनुपम खेर की पत्नी के रोल में थीं. फिल्म का हर गाना सुपरहिट साबित हुआ था, लेकिन 'आज हमारे दिल में' गाने ने लोगों के बीच अलग जगह बनाई थी क्योंकि इस गाने के बोल से लेकर आलोक नाथ और रीमा लागू की एक्टिंग तक सब कुछ कमाल था. अब इस गाने को जो ये नया ट्विस्ट दे दिया गया है, ये भी लोगों को लंबे समय तक याद रहने वाला है क्योंकि इन गानों पर आलोक नाथ को इस अंदाज में कोई कभी नहीं सोच सकता.

Advertisement

Advertisement
Advertisement