सलमान खान और सूरज बड़जात्या की हिट फिल्म 'हम आपके हैं कौन' के 20 साल पूरे हो गए हैं. यह फैमिली ड्रामा सुपरहिट फिल्म साबित हुआ था और इसने कई पुरस्कार भी जीते थे. फिल्म के एक्टर सलमान खान और डायरेक्टर सूरज बड़जात्या इसका जश्न मना रहे हैं. फिल्म 5 अगस्त 1994 को रिलीज हुई थी.
जहां इस हिट फिल्म ने 20 साल पूरे किए हैं वहीं सलमान और सूरज इन दिनों अपनी फैमिली ड्रामा 'प्रेम रतन धन पायो' की शूटिंग में बिजी हैं. इसकी शूटिंग करजात के एनडी स्टूडियो में चल रही है. 'हम आपके हैं कौन' में भी सलमान का नाम प्रेम था और अब इस फिल्म में भी वह प्रेम ही बने हैं.
सूरज और सलमान 15 साल बाद एक साथ आ रहे हैं. दोनों की आखिरी फिल्म 'हम साथ साथ हैं', 1999 में आई थी. देखना दिलचस्प होगा कि इस बार यह जोड़ी क्या कमाल दिखाती है.