लॉकडाउन के कारण टीवी पर कई पुराने क्लासिकल शोज की वापसी हो रही है. उन्हीं में से एक है एकता कपूर का शो हम पांच. ये शो 1995 से लेकर 1999 तक टेलिकास्ट हुआ. शो को काफी पसंद किया गया. शो का हर कैरेक्टर यूनीक था. अब शो की एक्ट्रेस राखी विजान ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पापा ने कभी भी उनके शोज नहीं देखे.
राखी के पापा ने नहीं देखे उनके शोज
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में जब राखी से पूछा गया कि हम पांच वापस से ऑनएयर हो रहा है तो क्या वो इस शो को देख रही हैं? इस पर राखी ने कहा- फाइनली, हम देखेंगे क्योंकि मैंने और मेरे पिता ने कभी हम पांच नहीं देखा. 1996-1997 में लड़कियों के लिए अभिनय शुरू करना वर्जित था. मेरे पापा मुझसे बहुत नाराज थे. उन्होंने मेरे शोज नहीं देखे. उन्होंने मुझसे बात भी नहीं की. उन्होंने कभी भी मेरा काम नहीं देखा. अब 2020 में हम साथ बैठेंगे और शो देखेंगे.
लॉकडाउन पीरियड पर राखी ने कहा- मैं खुद को एन्जॉय कर रही हूं. मैं बहुत सारा समय अपने मम्मी पापा के साथ बिता रही हूं. लॉकडाउन की वजह से हमें इतना समय मिला, वैसे तो मिलता नहीं है.
कैसे मिला था मुकेश खन्ना को महाभारत में भीष्म पितामह का रोल, दिलचस्प है किस्सा
शाहरुख खान ने बढ़ाया मदद का हाथ, सरकार को दीं 25 हजार PPE किट
अपनी जर्नी को लेकर राखी ने कहा- कभी नहीं सोचा था कि मैं एक्टर बनूंगी. मैं सिर्फ काम करना चाहती थी और अपने जीवन में कुछ करना चाहती थी. मैं एकता को तब से जानती थी जब हम साथ में घूमते थे, इसलिए, एक दिन उसने मुझे ये शो ऑफर किया और चीजें वहां से शुरू हो गईं.
शो हम पांच में स्वीटी के कैरेक्टर के बारे में राखी ने कहा- ये बहुत क्यूट कैरेक्टर है. इसे बहुत अच्छे से तैयार किया गया. इसके फ्लॉप होने की कोई गुंजाइश नहीं थी. इसे हिट होना था. इसे एकता ने बहुत अच्छी तरह से तैयार किया था. वो जीनियस हैं.
फिलहाल राखी एकता कपूर के शो नागिन 4 में नजर आ रही हैं.