देशभक्ति की घुट्टी पिलाने के लिए इस शुक्रवार को एक और फिल्म रिलीज हो रही है.
इसके डायरेक्टर हैं इकबाल दुर्रानी. विकीपीडिया बताता है कि इकबाल दुर्रानी बॉलीवुड के जाने माने डायलॉग राइटर हैं. इनका दावा है कि अजय देवगन और शाहरुख खान जैसे फिल्म स्टार्स ने अपने करियर की शुरुआत दुर्रानी के लिखे संवाद बोलकर की. बहरहाल, दुर्रानी कह रहे हैं कि जैसे सलीम खान ने सलमान खान को उतारा. जावेद अख्तर ने फरहान अख्तर को लॉन्च किया. वैसे ही अब मैं अपने बेटे मशाल दुर्रानी को लॉन्च करूंगा. नतीजा. ये फिल्म. 'हम तुम दुश्मन दुश्मन'. जो कि 6 फरवरी को रिलीज हो रही है. आइए देखें क्या है इनकी थाली में. मुकेश ऋषि की आवाज में आता है पर्दे पर यह संवाद. ‘कश्मीर की तकदीर लिखते लिखते लगता है कि ऊपर वाले की स्याही खत्म हो गई. फिर वो उसकी तकदीर आंसुओं और खून से लिखने लगा...’
फिर दिखाई देते हैं मशाल. वह फौज में हाल में ही भर्ती हुए हैं. देशभक्ति का जज्बा है, जोश है और साथ ही भावुक भी हैं. उनके सामने हैं मुकेश ऋषि जो एक आतंकवादी बने हैं. वह क्रूर किस्म के हैं, मगर एक जमीन पर वह भी खुद को भावुक पाते हैं. इन्हीं दोनों के बीच के संघर्ष की कहानी है ये फिल्म. फिल्म में रोमांटिक एंगल देने और झूम झूमकर नाचने का बहाना मुहैया कराने के लिए सुहानी पॉल भी एक रोल में हैं. फिल्म के आखिर में भावुक संदेश है. जिसे मशाल शेर के जरिए बयान करते हैं.
'ए आसमां तेरे खुदा का नहीं है खौफ,
ए जमीं तेरे आदमी से डर लगता है.'