बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने एक एंटरटेनमेंट न्यूज पोर्टल पर तीखा अटैक किया है. हुमा कुरैशी ने एक पर एक कई ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर किया. दरअसल, जल्द ही नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज लीला में नजर आने वाली एक्ट्रेस खुद को लेकर वेबसाइट की एक खबर से काफी नाराज थी. गुस्से जाहिर करते हुए हुमा कुरैशी ने लिखा, "आपको हम सभी से माफी मांगने की ज़रूरत है!! आपके पास कोई नैतिकता नहीं है और सिर्फ इसलिए कि एक्टर आपके जैसे बेवकूफों को नजरअंदाज करना चुनते हैं. आपको लगता है कि हम तुमसे से डरते हैं. बिल्कुल नहीं."
हुमा कुरैशी ने लिखा- "सिर्फ इसलिए कि मैंने घटिया पोर्टल के साथ एक इंटरव्यू करने से इनकार कर दिया, आप इस तरह बकवास लिखेंगे...तुम्हे शर्म आनी चाहिए! आपने कैसे मेरे मान-सम्मान को खराब करने की हिम्मत की.''
बता दें कि सलमान खान के भाई सोहेल खान को हमा कुरैशी का एक्स बॉयफ्रेंड बताने पर एक्ट्रेस न्यूज पोर्टल पर भड़क गईं.
क्या लिखा था रिपोर्ट में?
वेबसाइट ने अपनी एक रिपोर्ट में लिखा था, स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की सेप्शल स्क्रीनिंग में जब हुमा कुरैशी, सोहेल खान और सीमा का आमना-सामना हुआ तो वो एक-दूसरे को इग्नोर करते नजर आए. स्क्रीनिंग में सोहेल खान, हुमा कुरैशी से डिस्टेंस मेंटेन कर रहे थे.
2016 में हुमा और सोहेल के रोमांस की अफवाह थी. एक्ट्रेस ने अफेयर की खबरों को सिरे से नकार दिया था.
लीला: मुस्लिम से शादी के बाद धर्म-समाज से जूझती नजर आएंगी हुमा कुरैशी
हमा कुरैशी ने कहा- ''वास्तव में दुख होता है कि मेरे जीवन के बारे में सच्चाई जाने बिना वे (मीडिया) आगे बढ़कर ऐसी कहानियों लिख देते हैं. मैं आपको बताऊंगी कि वे ऐसा क्यों करते हैं? वे ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि वे मेरी मेहनत से सारा ध्यान हटाना चाहते हैं. वे ये दिखाना चाहते हैं कि मैंने अपने जीवन में जो कुछ भी हासिल किया है, वो किसी विशेष व्यक्ति से मेरी निकटता के कारण है, जो एक प्रभावशाली परिवार से आ रहा है या स्वयं प्रभावशाली है. यह असम्मानजनक बात है.''
You need to apologise to all of us !! You have no ethics , no morality and just because actors choose to ignore idiots like you .. you think we are scared of u . Not at all.
— Huma Qureshi (@humasqureshi) May 13, 2019
Just because I refused to do an interview with your lousy portal you will write crap like this .. Shame on you ! How dare you malign my reputation like that ..
— Huma Qureshi (@humasqureshi) May 13, 2019
वर्क फ्रंट की बात करें तो हुमा कुरैशी जल्द ही डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं. वो नेटफिलिक्स की वेब सीरीज 'लीला' में लीड रोल निभाती नजर आएंगी. वेब सीरीज का फर्स्ट लुक टीजर सामने आ चुका है. 14 जून को ये सीरीज रिलीज की जाएगी. इसे दीपा मेहता, शंकर रमन और पवन कुमार ने डायरेक्ट किया है.