scorecardresearch
 

हॉट सीन के नाम पर 'गरम' हुईं हुमा कुरैशी

'एक थी डायन' के कलाइमेक्स में इमरान हाशमी और हुमा कुरैशी के बीच इंटिमेट सीन फिल्माने की बात आई तो हुमा का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया.

Advertisement
X
हुमा कुरैशी
हुमा कुरैशी

'एक थी डायन' के कलाइमेक्स में इमरान हाशमी और हुमा कुरैशी के बीच इंटिमेट सीन फिल्माने की बात आई तो हुमा का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया. लेकिन विशाल भारद्वाज के समझाने पर हुमा कुछ शांत हुईं.

Advertisement

‘एक थी डायन’ में सीरियल किसर इमरान हाशमी को किसिंग की क्लास दे चुकीं हुमा कुरैशी इन दिनों नाराज हैं. उनकी नाराज़गी की वजह है इमरान के साथ इंटिमेट सीन.

अपनी प्लानिंग के अनुसार एकता कपूर ने एक थी डायन का क्लाइमेक्स हाल ही में शूट करवाया. इस क्लाइमेक्स सीन में हुमा और इमरान के बीच इंटिमेट सीन भी फिल्माया जाना था लेकिन हुमा इस बात से खासी नाराज़ हो गई और इस इंटिमेट सीन को करने से इनकार कर दिया.

सुनने में आया है कि पहले स्क्रिप्ट में यह इंटिमेट सीन नहीं था लेकिन फिल्म के क्लाइमेक्स में बाद में इस सीन को जोड़ा गया जो हुमा की नाराज़गी की असली वजह थी.

विशाल भारद्वाज ने समझा-बुझाकर हुमा को उस सीन के लिए मना लिया. कहा जा रहा है कि ये सीन फिल्म के खूबसूरत हिस्सों में से एक बन गया है. क्यों तेज हो गईं न धड़कनें.

Advertisement
Advertisement