scorecardresearch
 

टॉर्चर जैसा था लीला का शूट, हुमा कुरैशी की स्किन तक उतरने लगी थी

हुमा कुरैशी की स्किन में भी दिक्कतें आ गईं थी और उन्हें अपनी त्वचा के लिए उपचार करना पड़ा था.

Advertisement
X
हुमा कुरैशी सोर्स इंस्टाग्राम
हुमा कुरैशी सोर्स इंस्टाग्राम

Advertisement

नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई हुमा कुरैशी की वेबसीरीज़ लीला को काफी लोगों ने पसंद किया है. इस सीरीज़ को दीपा मेहता ने डायरेक्ट किया है. इस सीरीज़ में भविष्य के भारत की एक डार्क तस्वीर दिखाई गई है जिसमें घटते संसाधनों के चलते देश में कई परेशानियां देखने को मिलती है. हुमा के लिए इस सीरीज़ को शूट करना काफी चुनौतीपूर्ण था और वे इस सीरीज़ के दौरान कई भयावह स्थितियों से गुज़री. यहां तक कि हुमा की स्किन में भी दिक्कतें आ गईं थी और उन्हें अपनी त्वचा के लिए उपचार करना पड़ा था.

हुमा ने इस शूट की चुनौतियों के बारे में फिल्म कंपेनियन से बात करते हुए कहा कि लीला के लिए शूटिंग करना मेरे लिए काफी चैलेंजिंग था. ना सिर्फ शारीरिक रूप से बल्कि इमोशनली भी काफी चुनौतीपूर्ण था. एक दिन मुझे एक सीन में उल्टी करनी थी तो मैंने अपने मुंह में कुछ बेकार सी चीज़ रखी थी. मुझे फिर गंदे पानी में जाना था, इसके दो दिनों बाद मुझे थप्पड़ पड़ा था. इसके बाद फिर कचरे के ढेर में घूमना था. तो हर दिन मेरे लिए टॉर्चर बढ़ता जा रहा था. हालांकि मैं ये सब कैमरे के लिए कर रही थी, पर कहीं ना कहीं ये आपको प्रभावित करता है.

Advertisement

View this post on Instagram

A woman's battle against an unjust world to find her daughter. The journey premieres on 14 June, only on @netflix_in

A post shared by Huma Qureshi (@iamhumaq) on

इसके आगे हुमा ने कहा, ''मेरे प्रोड्यूसर्स काफी अच्छे थे क्योंकि मुझे एक शानदार होटल में रहने का मौका इस शूट के दौरान मिला था. लेकिन ये सच है कि फिल्म का शूट काफी मुश्किल था और जैसे-जैसे इस सीरीज़ का शूट आगे बढ़ रहा था, मैं अपने आसपास की चीज़ों के प्रति संवेदनशील होने लगी थी. मुझे लगता है कि मैं बहुत ज्यादा शोर से परेशान हो जाती हूं. मुझे याद है कि हम कूडे़ के ढेर के पास शूट कर रहे थे और जब मैं वहां से वापस आई तो मैं काफी बीमार महसूस कर रही थी.

''फिल्म में कूडे़ के ढेर से निकलता भयानक धुआं वैसे तो काफी हद तक सीरीज में वीएफएक्स के चलते क्रिएट किया गया है लेकिन इसके अलावा भी वहां काफी धुआं मौजूद था. कूड़े के उस पहाड़ में वो ड्रिलर के सहारे गड्डा कर देते हैं जिससे मिथेन जैसी कुछ गैसें नुकसान पहुंचाती हैं और मुझे याद है कि मैं उस हवा में काफी संघर्ष कर रही थी. मैंने यूं तो मास्क पहना हुआ था लेकिन शूट के चलते मैंने उस मास्क को हटा दिया था और दो दिन बाद मेरी स्किन उतरने लगी थी और मुझे एंटी बायोटिक शॉट्स लेने पड़े थे. मेरे बॉडी की विंड पाइप मुझे तकलीफ देने लगी थी. मुझे नहीं पता कैसे लेकिन कहीं ना कहीं आपका माइंड इन मेमरीज़ को याद रखता है.''

Advertisement
Advertisement