scorecardresearch
 

'सिंगल' हुमा कुरैशी 2018 में करेंगी शादी!

गैंग्स ऑफ वासेपुर-2 में अपने बोल्ड अभिनय से बॉलीवुड में कदम जमाने वाली हुमा कुरैशी का नाम अभी तक अनुराग कश्यप और शाहिद कपूर के साथ जोड़ा जा चुका है, लेकिन फिर भी उन्होंने अभी तक किसी के साथ भी अपने रिश्ते का खुलासा नहीं किया.

Advertisement
X
हुमा कुरैशी
हुमा कुरैशी

गैंग्स ऑफ वासेपुर-2 में अपने बोल्ड अभिनय से बॉलीवुड में कदम जमाने वाली हुमा कुरैशी का नाम अभी तक अनुराग कश्यप और शाहिद कपूर के साथ जोड़ा जा चुका है, लेकिन फिर भी उन्होंने अभी तक किसी के साथ भी अपने रिश्ते का खुलासा नहीं किया.

Advertisement

एक एस्ट्रोलॉजर की मानें तो हुमा 2018 में शादी के बंधन में बंध जाएंगी. हुमा पिछले दिनों इटली में थीं, जहां वो एक एस्ट्रोलॉजर से मिलीं थीं और उसने ही 2018 में उनकी शादी होने की भविष्यवाणी की.

हुमा ने एस्ट्रोलॉजर के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो भी शेयर की है. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा- 'On Love n Link ups -Found this palm reader near Piazza Navona who told me I'm getting married 2018.. I told him errr No Thanks.. That's my response to all the alleged engagements I'm supposed to be having #NoBoyInLifeYet' (पियाजा नवोना के पास एक हस्तरेखाएं पढ़ने वाला मिला, जिसने बताया कि मैं 2018 में शादी करने वाली हूं. मैंने उनसे कहा- नहीं-नहीं शुक्रिया. यही प्रतिक्रिया मैं उन सब लोगों को को भी देती हूं जो मेरा नाम यहां वहां जोड़ते हैं.)

Advertisement

PHOTOS: हुमा कुरैशी FHM मैग्‍जीन के लिए हुईं 'बोल्‍ड'

हुमा जल्द ही वरुण धवन के साथ श्रीराम राघवन की फिल्म 'बदलापुर' में नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement