जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म करने का रास्ता साफ होने के बाद देशभर में जश्न मनाया जा रहा है. बॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने भी इस ऐतिहासिक घोषणा के बाद अपनी खुशी जाहिर की. हालांकि कुछ सेलेब्रिटीज ऐसे भी हैं जो इस घोषणा के बाद कश्मीर के लोगों के लिए फिक्रमंद हैं. उन्हीं में से एक बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी भी हैं.
जम्मू कश्मीर के ताजा हालात पर हुमा कुरैशी ने वहां के लोगों के प्रति अपनी सहानुभूति जताई है. हुमा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'क्या किसी को पता है कि कश्मीर में क्या हो रहा है? वहां किसी भी फैमिली से बात नहीं कर पा रही हूं. मैं दुआ करती हूं कि सब सुरक्षित होंगे.'
हुमा कुरैशी के इस तरह का ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर उन्हें कश्मीर के लोगों की फिक्र ना करने की नसीहत दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'कुछ नहीं हो रहा है. जो हो रहा है वो बहुत अच्छा है.'Does anyone know what is happening in #Kashmir ?? Not able to speak to anyone from the family there ... I pray that everyone is safe
— Huma Qureshi (@humasqureshi) August 5, 2019
एक यूजर ने लिखा, 'मैम फिक्र ना करें. कोई लाउडस्पीकर पर किसी को निकालने की बात नहीं कर रहा है. हमारी सरकार पर भरोसा रखें. सब जल्दी नॉरमल हो जाएगा.'Nothing is happening. Wahtever is happening is great
— Vinay Gangwar (@vinaygangwar85) August 5, 2019
एक यूजर ने हुआ के ट्वीट के जवाब में लिखा, 'इंडियन आर्मी है वहां, हुर्रियत नहीं है तो रिलैक्स करें.'Don't worry ma'am no one is speaking on loudspeakers to leave anyone. Just have faith in our government everything will come back to normal.
— आशुतोष (@aka_saurabh) August 5, 2019
एक यूजर ने हुमा कुरैशी के प्रति अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा,Indian army hai wahan hurriyat ni hai
So just chill..
— Ankita Negi (@ankitanegi0009) August 5, 2019
एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'एक हो गए हम और तुम हुमा हुमा रे. सब मजे में है बीबी. तुम भी मजे को जब चनके पायल तेरी.'आखिर अपनी जात का असर तो दिखाओगी ना।
— Sandeep Yadav (@Sandeep8779) August 5, 2019
बता दें कि एक्ट्रेस सोफी चौधरी ने भी एक ट्वीट के जरिए कश्मीर के लोगों के प्रति अपनी चिंता जताई है. सोफी ने लिखा, 'कश्मीर में सभी के लिए प्रार्थना कर रही हूं. शांति और सभी की सुरक्षा की दुआ मांग रही हूं.'एक हो गये हम ओर तुम हुमा हुमा रे। सब मजे मैं है बीबी। तुम भी मजे करो जब चनके पायल तेरी
— Puran 29K #कश्मीरी प्रोपर्टी डीलर (@ppagarwal) August 5, 2019
सोफी चौधरी के इस ट्वीट के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर लोगों ने खरी खोटी सुनाई और भारतीय सरकार पर भरोसा नहीं रखने की नसीहत दी. इसके बाद सोफी ने खुछ और ट्वीट करके ट्रोलर्स को करारा जवाब भी दिया.Praying for everyone in #Kashmir right now.. Praying for peace & for everyone’s safety🙏🏼 #JammuAndKashmir
— Sophie C (@Sophie_Choudry) August 5, 2019
Just cos I said praying for peace and safety of everyone in Kashmir, some of you out there think I’m not with our government or I’m anti-national..what kind of logic is this?!! So according to you if one wants people to be safe that makes us anti-national?!🤔🙈🤨God help u!
— Sophie C (@Sophie_Choudry) August 5, 2019
My thoughts are with #Kashmir. Praying for peace 🙏🏻 #KashmirNeedsAttention
— Dia Mirza (@deespeak) August 5, 2019
Stay safe one and all in #JammuKashmir
— sanjay suri (@sanjaysuri) August 4, 2019
Anxiously waiting to know what’s happening in #Kashmir . Can’t imagine an entire state being put under this uncertainty. We cannot have another era of violence . Just hoping and praying ... this night of distress is over and clarity and peace would surface .#StandwithKashmir
— Onir (@IamOnir) August 5, 2019
It’s a radical desicion but need of the hour!! Only hope Kashmir stays safe !#historicalday https://t.co/kANQx3xWPt
— Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) August 5, 2019