बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरेशी का कहना है कि वह हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जॉली के नक्शे कदम पर चलते हुए आगे चलकर फिल्म डायरेक्शन करना चाहती हैं. 'जिया', 'गर्ल, इंटरप्टेड' और 'लारा क्रोफ्ट: टॉम्ब रेडर' जैसी हिट फिल्में देने के बाद 39 साल की एंजेलिना जॉली ने साल 2011 में 'इन लैंड ऑफ ब्लड एंड हनी' के साथ डायरेक्शन की शुरुआत की थी.
फिल्म 'गुलाबी गैंग' में नजर आईं हुमा कुरेशी एंजेलिना से काफी प्रभावित हैं.
हुमा कुरैशी FHM मैग्जीन के लिए हुईं 'बोल्ड'
28 साल की हुमा ने एक इंटरव्यू में कहा, 'इस समय मैं डायरेक्शन नहीं कर सकती, शायद 55 साल की उम्र में मैं डायरेक्शन करूं. मैं जॉली के रास्ते पर चलूंगी.' किताबी कीड़ा थी हुमा कुरैशी, गलती से आईं फिल्मों में
अपने भाई और एक्टर साकिब सलीम के साथ को-डायरेक्शन के सवाल पर हुमा ने कहा, 'मेरे भाई के साथ को-डायरेक्शन संभव नहीं है. हम दोनों की सोच एकदम अलग हैं. शायद हम दोनों एक साथ किसी फिल्म में एक्टिंग कर सकते हैं. और यह बहुत मजेदार भी होगा.' 'शादी वादी' की स्क्रीनिंग पर हुमा कुरैशी और नेहा शर्मा का जलवा
हुमा इस समय 'बदलापुर' फिल्म पर काम कर रही हैं. यह फिल्म अगले साल फरवरी में रिलीज होने जा रही है.