scorecardresearch
 

हुमा ‘सुजाता’ फिल्म में बिना मेकअप के अभिनय को लेकर पसोपेश में थीं

बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने कहा है कि वह शॉर्ट फिल्म ‘सुजाता’ में बिना मेकअप के अपना किरदार करने को लेकर शुरू में पसोपेश में थीं.

Advertisement
X
हुमा कुरैशी
हुमा कुरैशी

बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने कहा है कि वह शॉर्ट फिल्म ‘सुजाता’ में बिना मेकअप के अपना किरदार करने को लेकर शुरू में पसोपेश में थीं.

Advertisement

सुजाता’ अनुराग कश्यप के संग्रह ‘शॉर्ट्स’ की शॉर्ट फिल्मों में एक है और श्लोक शर्मा ने उसका निर्देशन किया है. हुमा ने कहा कि श्लोक इस फिल्म में मुझे बिना मेकअप अभिनय करते हुए देखना चाहते थे, क्योंकि कथानक में ऐसे ही किरदार की मांग थी. हुमा ने कहा कि आखिरकार उन्होंने बिना मेकअप के यह किरदार करने का फैसला किया लेकिन उन्हें आश्चर्य हो रहा है कि वह पर्दे पर कैसी दिखेंगी.

दस मिनट की इस लघु फिल्म की पटकथा एन्नी जैदी ने लिखी है. यह फिल्म एक ऐसी लड़की की कहानी है जो बचपन में उसके साथ अत्याचार करने वाले से भिड़ जाती है. इस फिल्म ने लॉसएंजिल्स में दसवें भारतीय फिल्मोत्सव में अच्छी उपस्थिति दर्ज कराई है. फिल्म 12 जुलाई को रिलीज होने वाली है.

Advertisement
Advertisement