scorecardresearch
 

शातिर में इमरान हाशमी संग होंगी हुमैमा मलिक

सेक्सी पाकिस्तानी मॉडल और ऐक्टर हुमैमा मलिक बोल फिल्म से सुर्खियों में आई थीं. उन्हें बॉलीवुड के सीरियल किसर इमरान हाशमी के अपोजिट कास्ट किया गया है. फिल्म कुणाल देशमुख की शातिर है.

Advertisement
X
हुमैमा मलिक
हुमैमा मलिक

सेक्सी पाकिस्तानी मॉडल और ऐक्टर हुमैमा मलिक बोल फिल्म से सुर्खियों में आई थीं. उन्हें बॉलीवुड के सीरियल किसर इमरान हाशमी के अपोजिट कास्ट किया गया है. फिल्म कुणाल देशमुख की शातिर है. इन दिनों वे फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं.

Advertisement

खास यह कि हुमैमा उन कुछ खुशकिस्मत पाकिस्तानी अदाकाराओं में से एक हैं, जिन्हें बॉलीवुड के जाने-माने नाम के साथ काम करने का मौका मिला है. इस फिल्म के साथ इलैयाराजा का बेटा भी म्युजिक कंपोजिंग के क्षेत्र में करियर का श्रीगणेश करने जा रहा है. देखना यह है कि सीरियल किसर इस पाकिस्तानी अदाकारा को भी उसी तरह कृतार्थ करेंगे जैसे उन्होंने बाकी हीरोइनों को किया है.

Advertisement
Advertisement