scorecardresearch
 

पहले ये था फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' का नाम

इस हफ्ते रिलीज हो रही फिल्म हमारी अधूरी कहानी के बारे में इस फिल्म के डायरेक्टर ने एक दिलचस्प बात बताई है.

Advertisement
X
इमरान हाशमी और विद्या बालन
इमरान हाशमी और विद्या बालन

इस हफ्ते रिलीज हो रही फिल्म हमारी अधूरी कहानी के बारे में इस फिल्म के डायरेक्टर ने एक दिलचस्प बात बताई है.

Advertisement

मोहित सूरी ने बताया कि हम इस फिल्म का टाइटल रखते समय कन्फ्यूज थे. वह 'हमारी अधूरी कहानी' की जगह फिल्म का टाइटल 'तुम ही हो', रखने वाले थे जो कि 'आशिकी 2' के मशहूर गाने तुम ही हो से इन्पायर्ड था. लेकिन मोहित के अनुसार टाइटल फिल्म को पूरी तरह से रिप्रेसेंट नहीं कर पा रहा था और वे कन्फ्यूज थे.

बाद में विक्रम भट्ट के सुझाव के बाद उन्होनें इसका नाम 'हमारी अधूरी कहानी' किया. वह बताते हैं कि विक्रम भट्ट ने यह नाम रजिस्टर कराया था लेकिन उन्होंने यह टाइटल हमारी फिल्म को दे दिया. फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' 12 जून 2015 को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement