नेशनल लॉकडाउन के चलते देश के लोगों के साथ ही साथ टीवी इंडस्ट्री के हालात भी काफी बिगड़े हैं लेकिन शो हमारी बहू सिल्क के शो से जुड़ी स्टारकास्ट और क्रू को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल इस शो के कास्ट और क्रू को पिछले एक साल से पैसे नहीं मिले है. इस शो के लीड एक्टर्स जान खान और चाहत पांडे ने अपने कई इंटरव्यूज में कहा है कि उन्हें अपने ही कमाए गए पैसों को हासिल करने में कड़ा संघर्ष करना पड़ रहा है.
अब शो की पूरी यूनिट अपने पेमेंट के भुगतान के लिए प्रोड्यूसर्स के घर के बाहर पहुंची है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि पूरी टीम मास्क लगाकर प्रदर्शन कर रही है. बता दें कि शो के एक्टर जान खान कृति सेनन और उनकी बहन के भी दोस्त हैं. कृति ने भी इन प्रोड्यूसर्स से अपील की थी कि वे शो की यूनिट के बकाया पैसों को लौटा दें.
View this post on Instagram
टॉर्चर से परेशान होकर शो से जुड़ा व्यक्ति गलत कदम भी उठा सकता है: जान खान
शो के लीड एक्टर जान खान ने अपने एक वीडियो में कहा था कि प्रोड्यूसर्स के आपसी मतभेद के चलते इस शो के कलाकारों और टेक्नीशियन्स को नुकसान झेलना पड़ रहा है और कोरोना के दौर में तो ये दोहरी मार पड़ी है मेरे ड्रेस दादा, मेरे मेकअप दादा, मेरे को-एक्टर्स, हम सब कोरोना वायरस के चलते खराब हालातों में है. हमें नहीं पता था कि हमें अपने ही पैसों के लिए इतनी मारामारी करनी पड़ेगी. हमारे पास और कुछ कहने या बोलने को नहीं है, कुछ समय में हममें से कोई इस टॉर्चर से परेशान होकर हार मान लेगा और शायद गलत कदम उठा लेगा.
गौरतलब है कि फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉइज (एफडब्लूआइसीई) ने इन मुद्दों को लेकर 5 मार्च को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पत्र भी लिखा था और उनका ध्यान सीरियल हमारी बहू सिल्क के निर्माता द्वारा कलाकारों और टेक्नीशियनों का बकाया पैसा न देने की ओर दिलाया था. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने टीवी शो मेकर्स और प्रोड्यूसर्स के खिलाफ एक नोटिस जारी किया था.
View this post on Instagram
इस नोटिस में मेकर्स और प्रोड्यूसर्स को शो में काम करने वालों का बकाया देने का आदेश दिया गया था. इस नोटिस के जारी होने के बाद 20 मार्च 2020 तक हुए काम की सैलेरी का भुगतान करने के लिए कहा गया था लेकिन इस फैसले पर प्रोड्यूसर्स ने कोई ध्यान नहीं दिया. वही शो से जुड़े कलाकार लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो बना रहे हैं और प्रोड्यूसर्स से अपनी पेमेंट की मांग कर रहे हैं.