प्रोड्यूसर करण जौहर की फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुलहनिया को यू ट्यूब पर
चार दिन में 22 लाख हिट मिल चुके हैं. वरुण धवन और आलिया भट्ट फिल्म में
लीड में हैं और युवाओं में उनकी फैन फॉलोइंग की वजह से ट्रेलर को अच्छा
रिस्पॉन्स मिल रहा है. दोनों की कैमिस्ट्री और फिल्म के युवा तेवर भी इसे पसंद किए जाने की वजह बन रहे हैं.
फिल्म में आलिया करीना कपूर की फैन काव्या प्रताप सिंह के किरदार में हैं और वे कहती हैं, 'मैं शादी करूंगी तो करीना वाला डिजाइनर लहंगा पहन कर' या 'मैं पैदा ही हॉट हुई थी.' उनके इन डायलॉग्स को खूब पसंद किया जा रहा है जबकि फिल्म वरुण क्रिकेट के दीवाने हैं. फिल्म 11 जुलाई को रिलीज हो रही है.