scorecardresearch
 

हम्प्टी शर्मा की दुल्‍हनियां का ट्रेलर रिलीज

'हम्प्टी शर्मा' की दुल्‍हनियां का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फुलटू मस्ती से भरपूर है फिल्म. आलिया भट्ट दारू की पूरी बोतल गटक जाती है तो वरुण धवन अपने मस्ती भरे देसी अंदाज में नजर आ रहे है.

Advertisement
X

'हम्प्टी शर्मा' की दुल्‍हनियां का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फुलटू मस्ती से भरपूर है फिल्म. आलिया भट्ट दारू की पूरी बोतल गटक जाती है तो वरुण धवन अपने मस्ती भरे देसी अंदाज में नजर आ रहे है. फिल्म लव स्टोरी है और आलिया तथा वरुण धवन पूरी स्पीड में हैं.

Advertisement

राकेश 'हम्प्टी' शर्मा यानी वरुण देसी हीरो हैं जबकि टीवी की दुनिया से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे सिद्धार्थ शुक्ला विदेशी विलेन के तौर पर नजर आ रहे हैं. फिल्म में काव्या प्रताप सिंह के किरदार में आलिया चुलबुली और बिंदास बनी हैं. खास यह कि फिल्म में दोनों के बीच हॉट शॉट है और लिप किसिंग भी.

फिल्म पूरी तरह से युवा तेवर समेटे हुए है और नई तरह की प्रेम कहानी नजर आ रही है. फिल्म को शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है और इसके प्रोड्यूसर करण जौहर हैं. फिल्म 11 जुलाई को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement