साजिद खान की ट्रिपल रोल बेस्ड कॉमेडी फिल्म हमशकल्स का पहला ट्रेलर आज रिलीज हो गया. फिल्म में सैफ अली खान, रितेश देशमुख और राम कपूर के ट्रिपल रोल हैं.
इसके अलावा फिल्म में ग्लैमर का तड़का लगाने का जिम्मा बिपाशा बसु, ईशा गुप्ता और तमन्ना भाटिया को सौंपा गया है.
फिल्म में इन तीनों हिरोइनों का लुक रिवील किया गया है. साजिद ने फिल्म 'हाउसफुल' के दोनों पार्ट में बिकनी सीन रखा था और फिल्म 'हमशकल्स' में भी ऐसा ही है. एक ही सीन में तीनों एक्ट्रेस बिकनी में नजर आने वाली हैं.
फिल्म 'हमशकल्स' में रितेश देशमुख के साथ बिपाशा बसु की जोड़ी दिखेगी.
तमन्ना भाटिया सैफ अली खान के साथ रोमांस करती नजर आएंगी.
फिल्म में ईशा गुप्ता की जोड़ी किसके साथ बनाई गई है, इसे फिलहाल राज ही रखा गया है.
वासु भगनानी और फॉक्स स्टूडियोज मिलकर यह फिल्म बना रहे हैं. फिल्म सितंबर में रिलीज होगी.
देखें फिल्म का पहला ट्रेलर