बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन को उनके पति डेनियल वेबर ने खास तोहफा दिया है. इस तोहफे से सनी कितनी खुश हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर इसे शेयर किया.
ये 10 बातें जानकर आप भी करेंगे सनी लियोन का सम्मान
सनी को उनके पति ने मासेराती कार गिफ्ट की है. खबरों की मानें तो इस कार की कीमत 50 लाख के करीब है. सनी ने अपनी नई नवेली कार के साथ फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. इसके अलावा उन्होंने कार के लोगो की तस्वीर भी ट्विटर और इंस्टाग्राम पर पोस्ट की.
सनी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'मस्तीजादे' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसमें उनके साथ तुषार कपूर और वीर दास नजर आएंगे. कार को लेकर एक्साइटेड सनी ने ट्वीट्स किए-
Maserati bitches!! My new car!! Thank you @danielweber99 for gifting me the sickest car ever!! http://t.co/Gm6jeBFnlk
— Sunny Leone (@SunnyLeone) September 30, 2014
Lol so darn excited!! Surprise gift for me from @DanielWeber99 pic.twitter.com/aFJawuHI2A
— Sunny Leone (@SunnyLeone) September 30, 2014