scorecardresearch
 

विवादों में फंसा बिग बॉस, महिला पत्रकार ने लगाया सेक्सुअल फेवर का आरोप

बिग बॉस 3 तेलुगू जल्द ही प्रसारित किया जाएगा लेकिन शो के शुरू होने से पहले ही यह विवाद में फंस गया है.

Advertisement
X
बिग बॉस 3
बिग बॉस 3

Advertisement

बिग बॉस 3 तेलुगू के प्रसारण से पहले ही यह शो कानूनी विवाद में फंस गया है. शो का प्रसारण जल्द ही शुरू होने वाला है. लेकिन शो के शुरू होने से पहले ही हैदराबाद की रहने वाली एक महिला पत्रकार ने शो से जुड़े चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पत्रकार ने उन पर देह व्यापार कराने का भी आरोप लगाया है.

डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक पत्रकार ने शिकायत की है कि शो के ऑर्गेनाइजर्स ने फाइनल राउंड में एंट्री लेने के लिए उनसे सेक्सुअल फेवर की डिमांड की थी. इनमें अभिषेक, रविकांत, रघु और श्याम शामिल हैं. इसके बाद उन्होंने हैदराबाद स्थ‍ित बंजारा हिल्स पुलिस स्टेशन में धारा 354 के तहत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

खबर के अनुसार इस मामले की पुष्ट‍ि करते हुए एसीपी के श्रीनिवास राव ने ANI को बताया कि उन्हें 13 जुलाई को फोन पर एक सीनियर जर्नलिस्ट और एंकर की कॉल आई थी. पत्रकार ने बताया कि उन्हें मार्च में शो की तरफ से कॉल आई थी कि उनका बिग बॉस सीजन 3 के लिए सेलेक्शन हुआ है.

View this post on Instagram

Comment plz 👇 😎🤙 This couple is going to make a joint entry into Bigg Boss house? 😳🤔 @varunsandeshofficial @vithikasheru @starmaa Do Follow in my page : @bigg.boss3.telugu @bigg.boss3.telugu @bigg.boss3.telugu . . . . #biggbosstelugu #telugu #biggboss #starmaa#pubg #bigbosstelugu #bigboss #hyderabad#telugumusically #nani #telugucomedy #musically#telugusong #telugudubsmash #telugufun#telugumovies #biggbossteluguunseen #bhfyp#biggboss3 #biggbossteluguseason3 #teluguhotactress #telugufunny#telugufunnyvideos #hotstar #kaushalarmy#dubtelugu #telugusongs #telugumemes#tollywoodDo Follow in my page : @bigg.boss3.telugu @bigg.boss3.telugu @bigg.boss3.telugu

A post shared by BIGG BOSS 3 TELUGU ✪ (𝓨𝓮𝓼𝓱 🐺) (@bigg.boss3.telugu) on

एसीपी राव ने यह भी बताया कि ऑफर मिलने के बाद पत्रकार ने इसे स्वीकार कर लिया और शो के चारो सदस्यों से मिलीं. जैसा कि पत्रकार ने बताया कि मीटिंग के दौरान चारों ने उनसे कहा कि वह फाइनल सेलेक्शन के लिए उनके बॉस को खुश करें. खबर है कि बिग बॉस सीजन 3 की होस्ट‍िंग साउथ सुपरस्टार अक्‍क‍िनेनी नागार्जुन करने वाले हैं. शो का पहला सीजन 2017 में प्रसारित हुआ था.

Advertisement
Advertisement