हैदराबाद गैंगरेप-मर्डर केस में चारो आरोपी पुलिस एनकाउंटर में ढ़ेर हो गए. इस घटना के बाद देशभर में तेलंगाना पुलिस की जय-जयकार हो रही है. वहीं साइबराबाद पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार भी सोशल मीडिया में छाए हुए हैं.
ट्विटर यूजर्स पुलिस कमिश्नर वीसी सज्ज्नार को असली सिंघम कह रहे हैं. बता दें रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म सिंघम में अजय देवगन ने एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर सिंघम का किरदार निभाया है. उनके इस कैरेक्टर को लोगों ने काफी पसंद किया था. इसी से प्रेरित होकर सोशल मीडिया यूजर्स ने वीसी सज्जनार को असली सिंघम कहा है.
एक यूजर ने आईपीएस सज्ज्नार का नाम और डिटेल साझा करते हुए उनकी तारीफ की है.
Name: VC Sajjanar IPS, Commissioner of Police
Skill: Encounter Specialist
Warangal: 2008 Acid Attack
Hyderabad: 2019 Rape & Murder
Take a Bow the real life #Singham @TelanganaDGP pic.twitter.com/o5ipn8yWG9
— Goutham Reddy (@GovthamReddy) December 6, 2019Advertisement
एक यूजर ने सिंघम और राउडी राठौर फिल्म के फोटोज शेयर कर हैदराबाद पुलिस की तारीफ की है. उन्होंने लिखा कि मुझे लगता है कि हैदराबाद पुलिस सिंघम और राउडी राठौर स्टाइल में अपना काम करती है. वे सिचुएशन के मुताबिक 1000 प्रतिशत सही काम करते हैं. गर्व महसूस होता है.
वहीं एक यूजर ने लिखा, 'पहली बार मैं किसी पुलिस या उनकी सेवा पर गर्व महसूस करती हूं. इनसे सीखना चाहिए. असली सिंबा, असली सिंघम'.Today I feel #hyderabadpolice police do duty in #singham & #RowdyRathore style .
They do 1000% right according to situations..feel so proud.
*salute to all #Indianpolice #EncounterNight #Encounter pic.twitter.com/4ht8np2c9A
— 🔥GOODNEWZZ Baki h&SIDNAZ😍fan (@RowdyRahul20) December 6, 2019
For the first time i am so so proud of any #Police @Uppolice should learn something😑 #RealSimba #Singham #DishaCase pic.twitter.com/fij8iK6VQx
— 😘BEBO😘 (@AnglePurvi) December 6, 2019
एक यूजर ने लिखा, 'असली सिंघम, आईपीएस ऑफिसर वीसी सज्ज्नार ने बहुत अच्छा काम किया है. रेप और मर्डर के चारों आरोपी को एनकाउंटर में मार दिया...सर आपको सलाम'.
REAL SINGHAM .🇮🇳💐🙏🤴IPS officer V.C SAJJANAR .. did a very good job ... All 4 accused in the rape and murder of woman veterinarian in Telangana were killed in an encounter .. salute to you sir pic.twitter.com/zNPBclOaTA
— Shweta Sannaik (@SannaikSavita) December 6, 2019
ये है उस रात की घटना
बता दें 27 नवंबर को हैदराबाद में एक महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप कर उन्हें जिंदा जला दिया गया था. इस घटना ने लोगों को हिला कर रख दिया था. आठ दिन बाद सीन रिक्रिएट के दौरान पुलिस एनकाउंटर में चारों आरोपियों की मौत हो गई. इस एनकाउंटर की घटना का लोगों ने स्वागत किया है.