विद्या बालन जल्द ही अपनी अगली फिल्म बॉबी जासूस में नजर आएंगी. इस फिल्म में विद्या हैदराबादी लड़की का किरदार निभा रही हैं. फिल्म की कहानी पूरी तरह से हैदराबाद बेस्ड है. हिंदी फिल्मों में हैदराबाद को पहले कभी भी इस तरह से नहीं दिखाया है जिस तरह बॉबी जासूस के जरिये देखने को मिलेगा.
विद्या की फिल्म 'कहानी' में जितना महत्वपूर्ण कोलकाता शहर था, उतना ही महत्वपूर्ण हैदराबाद बॉबी जासूस में होगा. ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म में हैदराबाद लगभग एक तरह का किरदार ही है.
कहानी के बाद विद्या को कोलकाता के साथ बेहद लगाव हो गया था और अब बॉबी जासूस के बाद उन्हें हैदराबाद से भी खासा लगाव हो चुका है. यही नहीं, वे मार्केटिंग टीम के साथ बैठकर हैदराबाद में कुछ खास करने का विचार कर रही हैं.
दिलचस्प बात यह है कि जिस प्रकार दुर्गा पूजा के दौरान विद्या ने कोलकाता में शूट किया था, उसी प्रकार रमजान के दौरान उन्होंने हैदराबाद में शूट किया है. बॉबी जासूस 4 जुलाई को रिलीज होने वाली है.