scorecardresearch
 

मैं डिफेक्टिव पीस हूं: बिपाशा बसु

बिपाशा बसु बॉलीवुड की ऐसी अदाकारा है जो छिपाने में यकीन नहीं करतीं और अपने बारे में सभी बातों को बहुत ही बहादुरी के साथ स्वीकार करती हैं. फिर वह चाहे उनके संबंधों से जुडी हो या फिर उनकी खामियों से

Advertisement
X
बिपाशा बसु
बिपाशा बसु

"मुझे ठीक से दिखाई नहीं देता. मुझे कुछ याद नहीं रहता. मुझे इतनी चीज़ों से एलर्जी है कि हर वक़्त मुझे एलिग्रा (एलर्जी की एक दवाई) का सेवन करना पड़ता है. इसके अलावा अतीत में मैं हड्डियों की बिमारी से पीड़ित रह चुकी हूं और मैं बहुत डरपोक हूं. अगर मैं यह कहूं तो कतई गलत नहीं होगा कि मैं एक डिफेक्टिव पीस हूं." यह कहना है फियर गॉडेस बिपाशा बसु का. 

विक्रम भट्ट की फिल्म ‘क्रीचर 3डी’ में नजर आने जा रही बिपाशा बसु पिछले 14 साल से बॉलीवुड का जाना माना चेहरा हैं. यूं तो बॉलीवुड के प्रत्येक कलाकार अपनी खामियां छुपाने में लगे रहते हैं लेकिन बिपाशा बसु ऐसी अदाकारा हैं जो न खुलकर अपनी खामियां बता रही हैं बल्कि खुद को डिफेक्टिव भी घोषित कर रही हैं. 

बिपाशा कहती हैं, ’मेरे अंदर बहुत सारी खामियां हैं. मेरा मानना है हम सबमें खामियां होती हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम उन खामियों का शौक मनाते रहें. मैं समझती हूं हमारी जो भी खामियां हैं हमें उन पर काम करना चाहिए, हमें कोशिश करनी चाहिए कि हम उन्हें दूर कर सकें. जिससे हमें उन खामियों की वजह से जिंदगी में पीछे ना हटना पड़े.’’ विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म ‘क्रीचर 3डी’ में बिपाशा बसु, पाकिस्तानी एक्टर इमरान अब्बास के ऑपोजिट नर आएंगी.

Advertisement
Advertisement