ग्लैमरस छवि से इतर बतौर अभिनेत्री खुद को साबित करने की इच्छुक दीपिका पादुकोण ने कहा कि फिल्मकार के तौर पर मधुर भंडारकार की प्रशंसा जग जाहिर है और वह उनके साथ काम करना चाहती हैं.
मॉडल से अभिनेत्री बनी दीपिका ने ‘कारपोरेट’ के सिक्वल में निर्देशक द्वारा उनको लिये जाने की रिपोर्ट को नकार दिया, लेकिन कहा कि तीन दफा राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके फिल्मकार के साथ काम करना उनकी इच्छा में शामिल है.
‘कार्तिक कॉलिंग कार्तिक’ के प्रचार के सिलसिले में राजधानी आयी अभिनेत्री ने कहा, ‘यदि मधुर भंडारकर रोचक पटकथा के साथ मुझसे संपर्क करते हैं तो मुझे उनके साथ काम करके मजा आयेगा. वह उन निर्देशकों में है जिनके साथ मैं काम करना चाहती हूं और मैं उनकी फिल्मों की प्रशंसक हूं.’