श्वेता बसु प्रसाद की फाइल फोटो
वेश्यावृत्ति के आरोप में दो महीने रेस्क्यू होम में गुजारने के बाद नेशनल अवॉर्ड विजेता एक्ट्रेस श्वेता बसु प्रसाद मुंबई में अपने घर लौट आई हैं. इस मामले में पहली बार एक अंग्रेजी दैनिक से बात करते हुए श्वेता ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने उस रात की पूरी कहानी बयां की है, जिस रात उन्हें वेश्यावृत्ति के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद अगले 60 दिन उन पर कितने भारी गुजरे इस बारे में भी श्वेता ने दिल खोलकर अपनी बातें रखीं.
शुक्रवार 31 अक्टूबर को ही श्वेता अपने घर लौटी हैं. श्वेता का कहना है कि उन्हें इस पूरे मामले में एक पत्रकार के अलावा और किसी से कोई शिकायत नहीं है. उनका कहना है कि मेरे उस बुरे समय में उस पत्रकार ने मेरी तरफ से एक बयान फैला दिया. उन्होंने कहा, ‘दो महीने तक मेरी पहुंच अखबारों और वेबसाइटों तक नहीं थी, इसलिए मुझे इस बारे में पता ही नहीं था, लेकिन मेरी तरफ से वो बयान हर तरफ फैला दिया गया. मुझे तो रेस्क्यू होम से बाहर आने के बाद इस बारे में पता चला.’
श्वेता ने उस बयान को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसे उनकी गिरफ्तारी के बाद हर अखबार, वेबसाइट और न्यूज चैनल ने दिखाया. उस बयान में कहा गया था, ‘मैंने अपने कॅरियर में गलत निर्णय लिए, क्योंकि मेरे पास पैसे की दिक्कत थी. मुझे अपने परिवार की मदद करनी थी, मेरे लिए सभी रास्ते बंद हो गए थे और कुछ लोगों ने मुझे वेश्यावृत्ति के धंधे में आकर पैसा कमाने के लिए प्रेरित किया. मैं निसहाय थी और मेरे पास कोई विकल्प बचा नहीं था, इस तरह से मैं इस धंधे में आ गई. ऐसा भी नहीं है कि इस तरह की समस्या से सिर्फ मैं ही ग्रसित हुई हूं, बल्कि कई अन्य अभिनेत्रियां भी इस दौर से गुजरी हैं.’ श्वेता ने कहा, ‘मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया, मैं तो हिरासत में थी. मुझे तो अपने माता-पिता और भाई तक से बात करने की इजाजत नहीं थी, फिर मैं मीडिया से कैसे बात कर सकती थी.’
अगले पेज पर पढ़ें: पत्रकार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगी श्वेता
{mospagebreak}फर्जी बयान जारी करने वाले को छोडूंगी नहीं
श्वेता ने कहा, ‘चाहे जिसने भी मेरी तरफ से वो बयान जारी किया, उस बयान से मेरी साख को नुकसान हुआ.’ उन्होंने कहा, ‘मैं इस तरह का बयान दे ही नहीं सकती कि मेरे लिए सभी दरवाजे बंद हो गए थे, फिल्म इंडस्ट्री ने मेरा स्वागत किया और हमेशा साथ दिया. यह बिल्कुल झूठ था और मैंने ऐसा कभी नहीं कहा.’ श्वेता ने कहा, ‘हम उस पत्रकार और अखबार की तलाश में जुटे हुए हैं, जहां से मेरी ओर से इस तरह के फर्जी बयान की शुरुआत हुई थी. हम उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करेंगे.’
श्वेता का कहना है कि जिस पत्रकार ने उनके बारे में इस तरह की अपमानजनक बातें लिखीं वो उनके बारे में कुछ भी नहीं जानता. उन्होंने बताया कि उनके फिल्म इंडस्ट्री में कई अच्छे दोस्त हैं और वे उनसे अब भी अच्छी तरह से जुड़ी हुई हैं. श्वेता ने कहा, मैंने तो तमिल फिल्म में अपने लीड रोल को भी एक डॉक्यूमेंट्री के लिए छोड़ दिया था, फिर किस तरह की तंगी के बारे में उसने लिखा.
श्वेता ने कहा कि वो अब काम पर लौट गई हैं और इस पूरे मामले से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा है. श्वेता को मीडिया से शिकायत है कि उन्हें उनके बारे में कुछ भी छापने या दिखाने से पहले उनके रेस्क्यू होम से बाहर आने का इंतजार करना चाहिए था.
अगले पेज पर पढ़ें: उस रात हैदराबाद में क्या कर रही थीं श्वेता
{mospagebreak}अवॉर्ड शो के लिए गई थी हैदराबाद मैं: श्वेता
जब श्वेता से पूछा गया कि वे ऐसे हालात में क्यों और किन परिस्थितियों में फंस गई, तो वो कुछ देर रुकीं और फिर जवाब दिया. श्वेता ने बताया ‘मैं वहां वेश्यावृत्ति के लिए नहीं गई थी, मैं तो वहां एक अवॉर्ड शो के लिए गई थी. आप इसे किस्मत कहें या फिर कुछ और, लेकिन सुबह मेरी फ्लाइट मिस हो गई. मेरा हवाई टिकट और वहां रहने की व्यवस्था अवॉर्ड शो के आयोजकों ने ही किया था. मेरे पास अब भी वह हवाई टिकट है. मुझे बताया गया कि एजेंट को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच चल रही है. मैं तो इस पूरे मामले की पीड़ित हूं. मैं इस बात से इनकार नहीं कर रही हूं कि वहां पुलिस का छापा पड़ा था, लेकिन सच्चाई वो नहीं है जो उस समय सामने आयी.
श्वेता ने बताया कि पुलिस ने उन्हें टॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों के नाम पूछे जो वेश्यावृत्ति में शामिल हैं, लेकिन मैं ऐसी किसी अभिनेत्री को नहीं जानती. उन्होंने कहा, लानत है ऐसे लोगों पर जिन्होंने आरोप लगाया कि मेरे परिवार ने ऐसी लाइफस्टाइल को बनाए रखने के लिए मुझे ऐसा कुछ करने को कहा.
श्वेता ने इस इंटरव्यू में बताया कि उन्हें गिरफ्तार करने के बाद ऐसे बच्चों को साथ हॉस्टल में रखा गया, जिन्हें मानव तस्करों से बचाया गया था. उन्होंने कहा, ‘मैंने वहां बच्चों को हिन्दी और अंग्रेजी पढ़ाने के साथ ही हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत की भी ट्रेनिंग दी. मैं बिल्कुल भी डिप्रेशन में नहीं हूं, मैं सच्चाई जानती हूं.’ उन्होंने कहा, मुझे फख्र है कि मेरे माता-पिता मुझे सपोर्ट करते हैं, मैं व्यस्त रहती हूं, मेरे पास कैफे में बैठकर सेल्फी लेने का वक्त नहीं है. मैंने अपनी जिंदगी सिनेमा और एक्टिंग को समर्पित की है. ऐसी एक भी घटना से मैं अपनी जिंदगी बर्बाद नहीं कर सकती.
श्वेता ने बताया कि जब वो रेस्क्यू होम में थी तो उनके दादा जी की मौत हो गई और वो उनके अंतिम संस्कार में भी नहीं जा पाईं. हंसल मेहता ने श्वेता के साथ फिल्म बनाने की इच्छा जाहिर की थी, इस पर श्वेता का कहना है कि उनके पास अभी तक हंसल का कॉल नहीं आया है. लेकिन उन्होंने साफ कर दिया कि वे सहानुभूति के चलते कोई रोल नहीं पाना चाहतीं.