scorecardresearch
 

मैं भी एक्टर हूं: सुनील शेट्टी

रफ-टफ हीरो सुनील शेट्टी को कलाकार से पहले इस किस्म का बिजनेसमैन माना जाता है जो हर फिल्म का नफा-नुक्सान लगाने के बाद ही अपने कदम आगे बढ़ाते हैं.

Advertisement
X

रफ-टफ हीरो सुनील शेट्टी को कलाकार से पहले इस किस्म का बिजनेसमैन माना जाता है जो हर फिल्म का नफा-नुक्सान लगाने के बाद ही अपने कदम आगे बढ़ाते हैं. तभी नक्सलवाद पर बनी फिल्म रेड अलर्ट को लेकर शेट्टी कभी बहुत उत्साहित तो कभी बहुत ही नर्वस नजर आते हैं.

गोवा फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म को दिखाते वक्त शेट्टी का उत्साह सातवें आसमान पर था, लेकिन मुंबई लौटते ही रंग बदल गया. वजहः फिल्म से जुड़े लोगों के मुताबिक शेट्टी की इच्छा पर फिल्म कोनए सिरे से संपादित  किया जा रहा है, क्योंकि वे खुश नहीं हैं. इसकी वजह यह है कि उनके कुछ दोस्तों को यह फिल्म पसंद नहीं आई. और इन लोगों की सलाह पर शेट्टी ने इस फिल्म के संपादन का जिम्मा खुद संभाला है. इस फिल्म को कर्मशियल फिल्म न मानने वाले शेट्टी इसकी बहुत बड़ी कामयाबी की उम्मीद नहीं रखते. मगर इसे देखने वालों से इतना जरूर चाहते हैं कि उन्हें यकीन हो जाए कि वे भी एक्टिंग कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement