scorecardresearch
 

रियलिटी शो में जज बनने की हसरत: अरशद वारसी

अरशद वारसी का कहना है कि वह छोटे पर्दे पर आना चाहते हैं. अरशद की 'जॉली एलएलबी' शुक्रवार को रिलीज हुई है और 'चंबल सफारी', 'डेढ़ इश्किया' और 'जो बी करवालो' आने वाली हैं लेकिन उन्हें छोटे पर्दे से कोई गुरेज नहीं है.

Advertisement
X
अरशद वारसी
अरशद वारसी

Advertisement

अरशद वारसी का कहना है कि वह छोटे पर्दे पर आना चाहते हैं. अरशद की 'जॉली एलएलबी' शुक्रवार को रिलीज हुई है और 'चंबल सफारी', 'डेढ़ इश्किया' और 'जो बी करवालो' आने वाली हैं लेकिन उन्हें छोटे पर्दे से कोई गुरेज नहीं है.

अरशद ने कहा कि हालंकि फिल्म मेरी प्राथमिकता है लेकिन मैं छोटे पर्दे पर भी आ सकता हूं. मैं रियलिटी शो में जज बनना चाहूंगा. उन्होंने कहा कि टीवी उद्योग तेजी से बढ़ रहा है और टीवी कलाकारों को पहचान मिल रही है. उन्होंने बताया कि 'डेढ़ इश्किया' अप्रैल में रिलीज हो सकती है. इसमें माधुरी दीक्षित भी हैं.

अरशद ने कहा कि मुझे कॉमेडी पसंद है लेकिन मैं राजनीतिक, एक्शन, रोमांस और थ्रिलर वाले रोल को मना नहीं कर सकता. 44 वर्षीय अरशद वारसी ने कहा कि वह फिल्म चुनाव के समय बजट की परवाह नहीं करते और स्क्रिप्ट को तवज्जो देते हैं.

Advertisement
Advertisement