बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ कहे जाने वाले मशहूर एक्टर धर्मेन्द्र का कहना है कि वह बॉलीवुड में नंबर एक डांसर हैं.
धर्मेन्द्र ने मुंबई में फिल्म ‘यमला पगला दीवाना-2’ का संगीत जारी करने के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘मैं आपको एक बड़ी खबर देना चाहता हूं जो मैंने बरसों नहीं बताया है. मैं बॉलीवुड का नंबर एक डांसर हूं.’ इस कार्यक्रम में शाहरूख खान, आमिर खान, रितिक रोशन, जूही चावला, राकेश रोशन, कुनाल कोहली, रमेश सिप्पी, जेनेलिया और राजकुमार संतोषी जैसे बॉलीवुड के कई दिग्गज मौजूद थे.
इस फिल्म का निर्देशन संगीत सीवान ने किया है. सात जून को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में पहली फिल्म की तरह सनी देओल और बॉबी देओल भी दिखेंगे.